आइसक्रीम के अन्दर निकला कनखजूरा: ब्लिंकिट के जरिए ऑनलाइन ऑर्डर और शिकायत करने पर... जानें क्या है पूरा मामला?
आइसक्रीम के अन्दर निकला कनखजूरा

उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में एक बार फिर से बेहद हैरान करने वाली घटना सामने आई है। दरअसल ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम के अंदर एक कनखजूरा मिला, जी हां आपको बता दें कि यूपी के नोएडा सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने ऑनलाइन अमूल आइसक्रीम ऑर्डर की थी लेकिन उसके अंदर कनखजूरा निकला है। 

दरअसल पीड़िता के द्वारा यह बताया है कि बीते शनिवार की सुबह को उन्होंने ब्लिंकिट के जरिए ऑनलाइन वनीला आइसक्रीम मंगाई थी। लेकिन जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसमें अंदर ढक्कन पर एक कनखजूरा रेंगता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने घटना के बाद पूरे मामले की शिकायत ब्लिंकिट को की। जिसके बाद ब्लिंकिट ने उनके रुपए रिफंड कर दिए।

आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला:

दरअसल उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-12 में रहने वाली युवती दीपा ने बताया कि शनिवार की सुबह सुबह गर्मी बहुत अधिक थी, जिस वजह से उनके बच्चों ने आइसक्रीम खाने की ज़िद्द की। इसीलिए उन्होंने ब्लिंकिट के माध्यम से ऑनलाइन अमूल वैनिला मैजिक आइसक्रीम ऑर्डर की, जो 195 रुपये की थी।

उन्होंने बताया कि ऑर्डर घर आने के बाद बच्चे बहुत खुश थे लेकिन जैसे ही उन्होंने उसे खोला तो दंग रह गईं। उनको उसके अंदर एक कनखजूरा रेंगता हुआ दिखाई दिया। यह देखकर वह बहुत ही ज्यादा घबरा गई और उसकी शिकायत ब्लिंकिट को की।

कस्टमर केयर ने बताया कि अमूल के मैनेजर करेंगे उनसे कांटेक्ट:

दरअसल इस मामले की शिकायत ब्लिंकिट को करने के बाद ब्लिंकिट की ओर से उनको तुरंत पैसे तो रिफंड कर दिए गए। साथ ही ब्लिंकिट कस्टमर केयर के द्वारा उनको यह बताया गया था कि जल्द ही अमूल के मैनेजर भी उनसे कांटेक्ट करेंगे। 

हालांकि दीपा ने बताया है कि अमूल की तरफ अभी तक किसी भी प्रकार का कोई कोई रिप्लाई नहीं आया है। फिलहाल वह किसी का कॉल या कोई अन्य रिप्लाई आने का इंतजार कर रही हैं।

मैं शाकाहारी हूं अगर इसे खाती तो मेरी आत्मा होती दुखी:

घटना के बाद दीपा ने कहा कि लोग अक्सर ऑनलाइन ही सारा सामान मंगाते हैं। वहीं अगर इस कीड़े वाली आइसक्रीम को कोई बच्चा खा लेता तो उन्हें फूड प्वाइजनिंग का खतरा हो भी सकता था।

उन्होंने आगे कहा कि सबसे बड़ी बात तो यह है कि मैं शुद्ध शाकाहारी हूं और यदि इस कीड़े वाली आइसक्रीम को खा लेती तो मेरी आत्मा कितनी ज्यादा दुखती इसका बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है।

गुणवत्ता नियंत्रण तथा खाद्य सुरक्षा से नहीं होना चाहिए खिलवाड़:

दीपा देवी ने इस पूरी घटना के बारे में अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर भी FSSAI को टैग करते हुए एक मैसेज पोस्ट किया। जिसमे उन्होंने लिखा कि मेरी अमूल इंडिया वाली आइसक्रीम के भीतर यह कीड़ा मिलना वास्तव में बहुत अधिक चिंताजनक था।

साथ ही उन्होंने लिखा कि गुणवत्ता नियंत्रण तथा खाद्य सुरक्षा से कभी भी किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने FSSAI प्रकाशन को भी इस तरह की घटनाओं पर जल्द ही कोई कड़ी कानूनी कार्रवाई करने को कहा, क्योंकि इस प्रकार की घटनाओं की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती ही जा रही है।

मुंबई में भी निकला था इंसान की उंगली का एक टुकड़ा:

आपको बता दें कि मुंबई में भी एक ऐसा ही बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया था। दरअसल यहां पर भी ऑनलाइन मंगाई गई एक आइस्क्रीम के अन्दर इंसान की उंगली का कटा हुआ टुकड़ा निकला था। जिसके बाद यह घटना इंटरनेट मीडिया पर काफी वायरल भी हुई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई के मलाड इलाके में रहने वाले एक युवक के द्वारा ऑनलाइन ऑर्डर की गई आइसक्रीम की कोन के अंदर इंसान की उंगली का जाता हुआ टुकड़ा मिला था। उंगली का यह टुकड़ा मिलने से इंटरनेट पर हंगामा मच गया।

वहीं इस दौरान ऑनलाइन आइसक्रीम मंगाने वाले उस डॉक्टर ने भी मलाड पुलिस स्टेशन को इस घटना के बारे में सूचना दी। फिलहाल मलाड पुलिस के द्वारा आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ यह मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं आइसक्रीम के अन्दर मिले मानव अंग को भी FSL में जांच के लिए भेज दिया गया है।

अन्य खबरे