खबर निकल कर आ रही हैं कि किसी असामाजिक तत्व ने गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल का दुरुपयोग करते हुए कांग्रेस के नेता तथा सदन में नेता प्रतिपक्ष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की जिसके बाद बवाल मच गया है, बाद में प्रशासन की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई है तो वहीं साइबर सेल के द्वारा जांच भी शुरू कर दी है।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी:
दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के द्वारा अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर टिप्पणी की गई थी।
वहीं इस टिप्पणी पर ही गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी के द्वारा अपने एक्स आईडी से सुप्रिया श्रीनेत तथा कांग्रेस नेता एवं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।
जिलाधिकारी के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत:
आपको बता दें कि श्रीनेत के द्वारा एक्स पर राहुल गांधी को लेकर की गई टिप्पणी पर आपत्ति जताई गई है। इसके पश्चात ही काफी बवाल मच गया है। आनन-फानन में जिला प्रशासन भी बेहद सक्रिय हो गया तथा एफआईआर दर्ज कराई गई है।
असामाजिक तत्व के द्वारा आईडी का किया गया दुरुपयोग:
वहीं दूसरी तरफ जिलाधिकारी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल से यह जानकारी दी गई है कि किसी असामाजिक तत्व के द्वारा ही एक्स आईडी का दुरुपयोग करते हुए यह गलत टिप्पणी की गई है।
जिसे बेहद गंभीरता से लेते हुए तत्काल रूप से एफआईआर दर्ज कराई गई है। वहीं साइबर सेल के द्वारा जांच भी शुरू कर दी गई है।