WTC बिल्डर से परेशान बायर्स ने सीएम योगी से लगाई गुहार!: कहा लाखों रुपए देने के बावजूद नहीं मिला ऑफिस, अब भूटानी ग्रुप ने जगाई उम्मीद?
WTC बिल्डर से परेशान बायर्स ने सीएम योगी से लगाई गुहार!

नोएडा के सेक्टर 29 के मीडिया क्लब में WTC बिल्डर से परेशान बायर्स के द्वारा आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। दरअसल बायर्स के द्वारा WTC बिल्डर पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। 
उन्होंने कहा कि हमसे लाखों रुपए लिए गए लेकिन आज तक ऑफिस भी नहीं मिला। इस प्रकार ऑफिस के नाम पर WTC बिल्डरों के द्वारा बायर्स से करोड़ों रुपए ठगे गए हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ से लगाई मदद की गुहार:

आपको बता दें कि नोएडा सेक्टर 132 में बायर्स को एक प्रोजेक्ट दिखाया गया था। वहीं प्रोजेक्ट के नाम पर तमाम बायर्स से करोड़ों रुपए वसूले गए थे। लेकिन उन्हें आज तक कोई ऑफिस उपलब्ध नहीं कराया गया।

जिसके बाद इन लोगों के द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ से अपनी मदद की गुहार लगाई है। WTC बिल्डर के द्वारा बायर्स से भूटानी ग्रुप में शिफ्ट करने का भी वादा किया गया था। बायर्स के द्वारा WTC बिल्डर से अपने पैसे वापस करने की मांग की गई है।

कुछ बायर्स ने भरा भूटानी ग्रुप के लिए फॉर्म:

आपको बता दें कि कुछ बायर्स के द्वारा यह कहा गया है कि भूटानी में जाने से शायद हमारा ऑफिस मिल सकता है। दरअसल भूटानी ग्रुप पर कुछ बायर्स के द्वारा यह विश्वास जताते हुए कहा गया है कि अब उम्मीद की किरण जगी है।

WTC बिल्डर ने सभी बायर्स को भूटानी से ऑफिस दिलवाने का वादा किया है। वहीं कई बायर्स के द्वारा तो भूटानी ग्रुप के लिए फार्म भी भरा गया है, उनका यह कहना है कि उनकी समस्या का समाधान यहां हो सकता है। 

साल 2018 से अब तक दे चुकी हैं करीब 25 लाख:

राजश्री गुप्ता के द्वारा यह कहा गया कि मैने अपना पैसा नोएडा सीबीडी (CBD) 132 प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट किया था और मैंने साल 2018 में यह पैसा इन्वेस्ट किया था। मुझसे कहा गया था कि सा 2021 तक आपको पोजेशन भी दे दिया जाएगा। लेकिन साल 2021 तक कुछ भी नहीं हुआ।

2021 में उस समय कोविड के नाम पर भी मुझसे करीब 5 लाख रुपए झटक लिए गए थे। उस समय मुझसे कहा जाता था कि यदि आप पैसा नहीं देंगी तो शायद आपकी यूनिट कैंसिल हो जाएगी। इस प्रकार मैंने उनको अभी तक करीब 25 लाख रुपए दे दिए हैं। लेकिन मुझे आज तक कुछ भी नहीं मिला है।

कुछ नहीं मिलने पर फाइल किया था केस:

उन्होंने बताया कि बिल्डर के अनुसार फरवरी 2024 तक मुझे मेरा प्रोजेक्ट मिल जाना चाहिए था। लेकिन तब तक नहीं मिला और मुझे फिर एक नया डेट अगस्त 2024 दिया गया था, जिसके बाद वह तारीख भी खत्म हो गई। उन्होंने बताया कि उसके बाद मैने रेरा में अपना केस फाइल किया था, जिसमे मामले की एक सुनवाई भी हो चुकी है, वहीं अब दूसरी सुनवाई मई महीने में होनी है।

अन्य खबरे