नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेगा एविएशन ट्रेनिंग सेंटर: प्राधिकरण 7 एकड़ जमीन का करेगा आवंटन, समझौते पर जल्द ही हो सकते हैं हस्ताक्षर…
नोएडा एयरपोर्ट के पास बनेगा एविएशन ट्रेनिंग सेंटर

उत्तर प्रदेश में शुरू होने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास ही इंडिगो एयरलाइन के द्वारा एविएशन ट्रेनिंग एंड सिमुलेशन सेंटर बनाने पर भी विचार किया जा रहा है।

दरअसल बीते सोमवार को इंडिगो के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा YEIDA यानि यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के CEO अरुण वीर सिंह से इसके लिए बातचीत की गई।

जिसमे इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से एविएशन सेंटर के निर्माण के लिए भूमि देने का अनुरोध भी किया गया। इसके बाद यमुना एक्सप्रेस वे औद्यौगिक विकास प्राधिकरण के द्वारा करीब 7 एकड़ जमीन का आवंटन करने की बात कही गई है।

सेक्टर 29 में उपलब्ध होगी जमीन:

दरअसल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे फेज के लिए करीब 1365 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। प्राधिकरण के द्वारा इसके अंदर ही इंडिगो एयरलाइन को एक भूमि पार्सल का प्रस्ताव को दिया गया था। फिलहाल इंडिगो के अधिकारियों के द्वारा इस क्षेत्र के बाहर की भूमि को प्राथमिकता दी गई है।

बता दें कि इसके बाद CEO के द्द्वारा सेक्टर 29 में एविएशन ट्रेनिंग सेंटर के लिए जमीन की उपलब्धता की बात की गई। यह जमीन एक्सप्रेस वे के साथ में है। इंडिगो के अधिकारियों के द्वारा इस लैंड पार्सल को लेकर संतुष्टि व्यक्त की गई है। साथ ही इस संबंध में एक औपचारिक आवेदन देने की बात भी कही गई है।

पायलेट को दिया जायेगा प्रशिक्षण:

प्राधिकरण के CEO ने बताया है कि इंडिगो के द्वारा यहां पर पायलट को विमान उड़ाने का प्रशिक्षण दिया जायेगा तथा यह प्रशिक्षण इंडिगो की ओर से दिया जायेगा। वाहिज इसके साथ में एविएशन से संबंधित पाठ्यक्रम भी यह पर चलाया जायेगा।

इस मौके पर इंडिगो की तरफ से यह बताया गया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कामर्शियल संचालन के छह महीने के अंदर ही वह करीब 75 विमान इसी एयरपोर्ट से चलाने की भी योजना बना रही है। बता दें कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ानें इसी वर्ष के दिसंबर में शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

दिसंबर माह से शुरू होगी विमानों की उड़ान:

आपको ज्ञात होगा कि पिछले दिनों ही पूर्व मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण किया गया था। जिसके बाद उन्होंने हर हाल में इसी साल के दिसंबर माह से एयरपोर्ट पर यात्री सेवाओं का संचालन शुरू करने का निर्देश देते हुए तय समय से कार्य पूरा करने को भी कहा था। 

बता दें कि एयरपोर्ट पर रनवे, एटीसी टावर आदि जैसे सिविल वर्क के पूरा होने के बाद यहां पर उपकरण लगाए जा रहे हैं। वहीं टर्मिनल बिल्डिंग का भी काम चल रहा है।
बीते सोमवार को इंडिगो एयरलाइंस के प्रतिनिधि रजत कुमार अपनी टीम के साथ यमुना प्राधिकरण पहुंचे तथा अधिकारियों के समक्ष यहां पर ट्रेनिंग सेंटर बनाने का प्रस्ताव रखा है।

पहले दिन उड़ेगी करीब 65 फ्लाइट:

दिसंबर माह में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विमानों की उड़ानें शुरू होने की संभावना बताई जा रही है। इसमें पहले ही दिन करीब 65 उड़ाने शुरू होने का भी दावा किया गया है। इंडिगो की तरफ से यह बताया गया है कि वह 6 माह में कुल 75 फ्लाइट शुरू करेगा, जिन्हें 25-25 करके कुल तीन भागों में उड़ाया जाएगा।

अन्य खबरे