15 करोड़ की जमीन पर गरजा प्राधिकरण का बुलडोजर: अवैध बाउंड्रीवाल बनाकर किया था कब्जा, जानें क्या है पूरा मामला…
15 करोड़ की जमीन पर गरजा प्राधिकरण का बुलडोजर

उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में भूमाफियाओ पर नकेल कसने के लिए प्राधिकरण के द्वारा अवैध निर्माण को हटाने का अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह प्राधिकरण की टीम के द्वारा नोएडा सेक्टर-44 में कब्जा मुक्त अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत करीब 3 हजार वर्गमीटर जमीन को भूमाफियाओं से खाली कराए गई। बता दें कि जमीन के चारों तरफ बाउंड्री वाल बनाकर अवैध तरीके से कब्जा किया जा रहा था। वहीं यह जमीन प्राधिकरण के मास्टर प्लान 2031 के तहत आवासीय श्रेणी में आती है।

अवैध तरीके बाउंड्री वॉल बनाकर लगाया था गेट:

वर्क सर्किल 3 के वरिष्ठ प्रबंधक राज कमल के द्वारा यह बताया गया है कि नोएडा के सेक्टर-44 में स्थित सदरपुर गांव में करीब 3 हजार वर्गमीटर जमीन, जो की प्राधिकरण की अधिसूचित तथा कब्जा प्राप्त जमीन है, पर भूमाफिया के द्वारा इसके चारों तरफ बाउंड्री बनाकर गेट लगा दिया गया था।

JCB लेकर पहुंची थी 50 लोगों की टीम:

बता दें कि इसकी जानकारी मिलने पर नियमानुसार प्राधिकरण के द्वारा पहले तो नोटिस जारी किया गया था कि इसे तत्काल रूप से हटा लिया जाए। अन्यथा प्राधिकरण के द्वारा इस बाउड्री को ध्वस्त कर दिया जायेगा। 

इसी क्रम में ही शुक्रवार की सुबह प्राधिकरण वहां पर 50 लोगों की टीम तथा JCB के साथ मौके पर पहुंची। जब तक अतिक्रमणकर्ता को कुछ समझ आता तब तक प्राधिकरण ने उस बाउंड्री वाल तथा गेट को तोड़ कर जमीन पर कब्जा कर लिया। प्राधिकरण ने इस जमीन की कीमत करीब 15 करोड़ रुपये आकी है।

2000 करोड़ की जमीन प्राधिकरण करा चुका है कब्जा मुक्त:

आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण 2020 से लेकर अब तक करीब 5 लाख वर्गमीटर जमीन को कब्जा मुक्त करा चुका है। प्राधिकरण के अनुसार इसकी कीमत करीब 2 हजार करोड़ रुपये के आस पास है।

अन्य खबरे