कल नोएडा आएंगे अमित शाह करेंगे चुनावी जनसभा: प्रशासन अलर्ट सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम
कल नोएडा आएंगे अमित शाह करेंगे चुनावी जनसभा

नोएडा: बृहस्पतिवार को तिलपता में स्थित BJP जिला कार्यालय में भाजपा की लोकसभा चुनाव संचालन समिति ने एक बैठक की। जिसके बाद तय हुआ कि गृहमंत्री अमित शाह की कल यानी शनिवार को नोएडा सेक्टर-33ए में स्थित शिवालिक पार्क नोएडा हाट के निकट एक चुनावी जनसभा की जायेगी। बता दें कि जनसभा के लिए लंबे समय से तैयारी की जा रही थी। 


सुरक्षा के लिए किए गए हैं पुख़्ता इंतजाम:

बता दें कि यहां पर टेंट लगाने का काम भी लगभग पूरा कर लिया गया है। साथ ही इसकी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए जा रहे है। जनसभा से किसी जन मानस से को दिक्कत न हो इसके लिए भी यातायात पुलिस की तरफ से 1 घंटे का रूट डायवर्जन प्लान भी जारी किया गया है। 

डीसीपी ने बताया है कि गृह मंत्री के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पर्याप्त और कड़े इंतजाम किए गए है। जनसभा में 500 से ज्यादा पुलिस कर्मी तथा महिला कॉन्स्टेबल के साथ ही अन्य कई एजेंसी भी यहां सुरक्षा के लिए लगाई गई है।


जानते हैं किन रास्तों पर किया गया है डायवर्जन:

पुलिस के बताया कि जनसभा के लिए कालिन्दी कुंज तथा महामाया फ्लाई ओवर से लेकर सेक्टर 37 की तरफ आने वाले सभी यातायात को वहां से सेक्टर 44 यू-टर्न तथा छलैरा फ्लाई ओवर की तरफ से डायवर्ट करके गंतव्य की तरफ भेजा जाएगा।

वहीं दूसरी तरफ सेक्टर 49/छलैरा-आगाह पुर से लेकर सेक्टर 18 की तरफ जाने वाले सभी यातायात को छलैरा तथा सेक्टर 37 अंडर पास के ऊपर से होते हुए लेफ्ट टर्न लेकर महामाया फ्लाई ओवर की तरफ से गंतव्य की ओर भेजा जायेगा ।

सेक्टर 18 की तरफ सेक्टर 37 और छलैरा की तरफ जाने वाले पूरे यातायात को बॉटनिकल गार्डन से पहले ही यू-टर्न दिलाकर जीआईपी/गार्डन गलेरिया की तरफ से होते हुए अपने गंतव्य तक भेजा जायेगा।

वहीं सेक्टर 41 से लेकर शशि चौक गोल चक्कर की तरफ जाने वाले पूरे यातायात को शशि चौक से पहले थाना सेक्टर 39 की तरफ मोड़कर अपने गंतव्य की ओर भेजा जायेगा ।

वहीं एडोब से लेकर एनटीपीसी तथा इस्कॉन टेंपल की तरफ आने वाले यातायात को भी एनटीपीसी अंडर पास से होते हुए गंतव्य तक भेजा जायेगा। 

वहीं सेक्टर 60 से होते हुए एलिवेटिड की तरफ होकर इस्कॉन मन्दिर की ओर उतरने वाले पूरे यातायात को प्रतिबंधित करके सेक्टर 18 की तरफ भेजा जायेगा ।

डायवर्सन में गिझौड़ चौक से लेकर इस्कॉन मन्दिर की तरफ आने वाले पूरे यातायात को गिझौड़ चौक के सेक्टर 57 की तरफ से ट्रैफिक को डायवर्ट करके अपने गंतव्य तक भेजा जायेगा।

थाना फेस-3 तथा सेक्टर 67 से होकर सेक्टर 18 की तरफ को आने वाला पूरे यातायात सेक्टर 60 के अंडर पास के ऊपर से बांए मोड कर सेक्टर 71 तथा सेक्टर 52 से होते हुए अपने गंतव्य की ओर जा सकेंगे।

बॉटनिकल और सेक्टर 37 से GIP की तरफ जाने वाले यातायात को भी अट्टा चौक से होते हुए सेक्टर 18 की तरफ डायवर्ट करके सभी को गंतव्य तक भेजा जायेगा।

कार्यकर्ताओं को भारी भीड़ जुटने की सौंपी जिम्मेदारी:

जनसभा में कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक भीड़ को जुटाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस पूरे मौके पर वरिष्ठ नेता प्रणीत भाटी तथा विकास अग्रवाल आदि सभी मौजूद रहे। लोकसभा के प्रभारी अनिल शिशौदिया ने बताया कि इस जनसभा के लिए सभी कार्यकर्ताओं को भरपूर तरीके से मेहनत करनी होगी। जनसभा के बारे में जिलाध्यक्ष गजेंद्र मावी ने भी बताया कि अमित शाह को सुनने के लिए वहां हजारों की संख्या में लोग नोएडा पहुंच रहे हैं। जिनकी सुरक्षा के लिए भी अच्छे इंतजाम किए गए हैं।

अन्य खबरे