नोएडा। देखा गया है कि शहर की सड़कों पर तेज़ी से फर्राटा भरने वाले एक-एक वाहनों के कई-कई बार चालान हुए हैं। 50 बार से ज्यादा चालान वाले वाहन चिह्नित किए गए और वही पर 250 वाहनों के खिलाफ कल रविवार को चले अभियान के पहले ही दिन कुल सात वाहनों को जब्त कर लिया गया है। कार्रवाई की गई तो उस दौरान पाया गया कि रॉबिन ट्रांसपोर्ट सर्विस नाम की बस पर पिछले सात माह 28 दिन में लगभग 94 चालान हुए हैं। और उस पर कुल मिलाकर 2.37 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है। इतने ज्यादा चालान होने के बाद भी बस ऑपरेटर ने एक बार भी चालान का भुगतान नहीं किया है।
बता दें की डीसीपी यातायात ने बताया कि जितने भी 50 से अधिक चालान वाले वाहन है उन सभी का डाटा इंटीग्रेटेड सिक्योरिटी एंड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईएसटीएमएस) पर अपलोड कर दिया गया है और इसी के साथ-साथ उन सभी पर कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। वहीं पर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार के नेतृत्व में सीसीटीवी कैमरे की सहायता से रविवार को जांच अभियान को चलाया गया। नोएडा से दनकौर तक चलने वाली जो लो फ्लोर सेमी बसें हैं उन सभी के भी कई चालान देखने को मिले हैं।
परीचौक पर ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर प्रभाकर सिंह ने बस को रोककर जांच की तो पाया गया को उस पर कुल 61 चालान लंबित मिले। और उस पर करीब करीब 87 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। इसी तरह से इस तरह के 7 वाहनों को सीज कर लिया गया है। जिसके भी 50 से अधिक चालान कटे हुए हैं। वहीं पर पकड़ी गईं बसों को सीज कर लिया गया है और पुलिस लाइन में दाखिल कराया गया है।
बता दें की यातायात के नियमों का पालन न करने वालों के साथ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा रही है। और साथ ही 50 से अधिक बार चालान वाले वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी गई है।