हाल ही में दिल्ली में बारिश के बाद कोचिंग के बेसमेंट में हुए जल भराव के कारण यूपीएससी की तैयारी करने वाले तीन छात्रों की मृत्यु हो गई। घटना के बाद से ही प्रशासन सक्रिय हो गया है। दिल्ली के बाद अब नोएडा प्रशासन ने बेसमेंट में स्थित कोचिंगों पर कार्यवाही करते हुए उन्हें सील कर दिया।
ज्वाइंट टीम ने की कार्यवाही
नोएडा प्राधिकरण और अग्निशमन विभाग की ज्वाइंट टीम ने कार्यवाही करते हुए इन कोचिंगों पर छापा मारा और बेसमेंट में स्थित कोचिंगों को सील कर दिया। इतना ही नहीं कुछ कोचिंगों को चेतावनी भी जारी की गई है। प्रशासन लगातार जांच अभियान चला रहा है। इस ज्वाइंट टीम में प्राधिकरण के वर्क सर्कल 4, ADM और मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप चौबे शामिल थे।
डीआईओएस धर्मवीर सिंह ने जानकारी दी कि दिल्ली में हुए हादसे के बाद से ही ज्वाइंट टीम बनाकर सर्च अभियान किया जा रहा है। इसी क्रम में दो कोचिंगों के बेसमेंट को सील किया गया, वहीं एक कोचिंग को चेतावनी जारी की गई।
किन-किन कोचिंगों पर हुई कार्यवाही?
डीआईओएस धर्मवीर सिंह ने मीडिया को जानकारी प्रदान की है कि FIIT JEE और आकाश इंस्टीट्यूट के बेसमेंट को सील किया गया है। साथ ही अनअकैडमी कोचिंग को चेतावनी जारी की गई है।
नहीं थी बेसमेंट में क्लास चलाने की अनुमति
मिल रही जानकारी के अनुसार आकाश इंस्टीट्यूट के पास बेसमेंट का उपयोग कॉन्फ्रेंस हॉल के रूप में करने की अनुमति थी, जबकि ज्वाइंट टीम की कार्यवाही के दौरान वहां छात्र पढ़ते हुए पाए गए। इसी प्रकार FIIT JEE कोचिंग के बेसमेंट में पार्किंग की अनुमति की और वहां पर भी क्लास चलाया जा रहा था। ज्वाइंट टीम ने इन दोनों ही कोचिंग के बेसमेंट को सील कर दिया।
आखिर क्यों बेसमेंट में क्लास चलाना है मना?
बेसमेंट में कोचिंग चलाना इसलिए मना है क्योंकि बारिश के मौसम में बेसमेंट में जल भराव की समस्या हो सकती है, जैसा कि ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना में दिखाई दिया। वही आगजनी या भूकंप जैसी किसी आपदा के समय बेसमेंट को खाली कराना मुश्किल हो सकता है। यही कारण है कि बेसमेंट में सिर्फ स्टोरेज और पार्किंग की अनुमति प्रशासन द्वारा दी जाती है।