आइसक्रीम में कनखजूरे के बाद अब जूस में निकले कॉकरोच: वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप, खाद्य सुरक्षा विभाग ने केस दर्ज कर जांच के लिए भेजे सैंपल…
आइसक्रीम में कनखजूरे के बाद अब जूस में निकले कॉकरोच

उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर में अमूल आइसक्रीम के अंदर निकले कनखजूरे कांड के बाद अब ग्रेटर नोएडा में भी ऐसा ही कुछ एक मामला सामने आया है। दरअसल यहां पर एक जूस की दुकान पर रखे कटे हुए फलों से कॉकरोच मिलने की घटना सामने आई है।

कटे हुए फलों व ग्लास में मिले कॉकरोच:

आपको बता दें कि जूस कॉर्नर में फलों के साथ साथ वहां पर रखे हुए ग्लास के अंदर भी कॉकरोच दिखाई दिए। वहां पर मौजूद एक शख्स के द्वारा तुरंत ही इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। 

वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद ही फूड विभाग के द्वारा एक्शन लेते हुए उस जूस कॉर्नर पर जुर्माना लगाया गया। साथ ही कुछ सैंपल को जांच के लिए भेज कर सेक्शन 56 के तहत उस पर केस भी दर्ज कर लिया है।

वीडियो बनाने पर आग बबूला हो गया दुकानदार:

दरअसल ग्रेटर नोएडा के एक पॉश इलाके में सेक्टर अल्फा- 2 ब्लॉक C मार्केट में स्थित जूस कॉर्नर पर गंदगी तथा कॉकरोच निकलने से काफी हड़कंप मच गया। आपको बता दें कि जूस की दुकान पर छिले हुए अनार एवं मौसमी पर कई कॉकरोच बैठे हुए दिखाई दिए।

दुकान पर जूस पीने के लिए आए एक शख्स के द्वारा इसका वीडियो बनाकर तुरंत ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। ऐसा बताया जा रहा है कि उस युवक के द्वारा वीडियो बनाए जाने के दौरान ही दुकानदार उस पर आग बबूला हो गया।

दुकानदार उस युवक के साथ गाली गलौच भी करने लगा। हालांकि जैसे ही उसने देखा कि अब यह मामला बढ़ता जा रहा है तो उसने बाद में युवक से माफी भी मांग ली और अपनी गलती भी मानने लगा।

खाद्य सुरक्षा विभाग ने इकट्ठा किए सैंपल:

इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के द्वारा दुकान से जूस तथा फलों के कुछ सैंपल लेकर आगे भेज दिया गया है। इसके साथ ही जूस कॉर्नर के मालिक के खिलाफ भी केस दायर कर लिया है। 

जिले के मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री अक्षय गोयल ने यह बताया है कि सेक्टर अल्फा- 2 में स्थित एक जूस कार्नर पर गंदगी तथा कटे हुए अनार के ऊपर छोटे-छोटे कॉकरोच देखे गए थे। जब टीम जांच के लिए वहां पहुंची तब जूस की दुकान के आसपास भी काफी गंदगी देखने को मिली। 

इसके साथ ही दुकान में काउंटर के नीचे छिले रखे फल के पास भी कई कीड़े दिखाई दिए। टीम के द्वारा तत्काल रूप से फलों के नमूने जांच के लिए इकट्ठा किए गए हैं। टीम के द्वारा इस मामले की अब गहराई से जांच की जा रही है। साथ ही जूस कॉर्नर के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा 

इससे पहले आइसक्रीम में निकला था कनखजूरा:

दरअसल अभी कुछ दिनों पहले ही यूपी के नोएडा सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने ऑनलाइन अमूल आइसक्रीम ऑर्डर की थी लेकिन उसके अंदर कनखजूरा निकलने से काफी हलचल मच गई थी। 

दरअसल पीड़िता ने यह बताया था कि बीते शनिवार की सुबह को उन्होंने ब्लिंकिट के जरिए ऑनलाइन वनीला आइसक्रीम मंगाई थी। लेकिन जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो अंदर ढक्कन पर एक कनखजूरा रेंगता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने पूरी घटना की शिकायत ब्लिंकिट को थी। जिसके बाद ब्लिंकिट ने उनके रुपए रिफंड कर दिए थे.

हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की टीम के द्वारा सेक्टर-22 स्थित डिलीवरी एप स्टोर पहुंचकर सभी आइसक्रीम बेचने पर रोक लगा दी गई हैं। आइसक्रीम का सैंपल भी जांच के लिए भेज दिया गया है। विभाग ने आइसक्रीम बनाने वाली कंपनी और डिलिवरी एप के खिलाफ भी केस दर्ज कराने की बात कही है।

अन्य खबरे