शनिवार को आईआरएस ऑफिसर सौरभ मीणा के नोएडा स्थित फ्लैट से उनकी महिला मित्र शिल्पा गौतम (37) का फंदे से लटका शव बरामद हुआ।
उल्लेखनीय है कि 3 वर्ष पूर्व दोनो की मुलाकात एक डेटिंग एप के माध्यम से हुई थी और दोनो तबसे लिव इन रिलेशन में रह रहे थे।
क्या है पूरा मामला?
नोएडा सेक्टर 39 थाना प्रभारी के अनुसार सेक्टर 100 के लोट्स बुलवर्ड सोसाइटी में रहने वाले सौरभ के फ्लैट पर शनिवार शाम 4 बजे एक युवती द्वारा आत्महत्या किए जाने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई।
पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने पर शिल्पा का शव फंदे से लटका हुआ मिला। सौरभ के अनुसार घटना के वक्त वे फ्लैट पर ही मौजूद थे, इसी दौरान शिल्पा ने दूसरे कमरे में खुद को बंद कर लिया था। सोसाइटी के सुरक्षा कर्मियों द्वारा दरवाज़ा तोड़े जाने के बाद उन्हें घटना की जानकारी प्राप्त हुई।
दोनों के बीच हुआ था विवाद
आपको बता दें कि सौरभ और शिल्पा दोनो की मुलाकात एक डेटिंग एप के ज़रिए हुई थी। तीन साल के लिव इन रिलेशनशिप के बाद शिल्पा सौरभ पर शादी करने का दबाव बना रही थी और इसी मुद्दे पर दोनों के बीच झगड़ा चल रहा था।
पिता ने लगाया हत्या का आरोप
शिल्पा गौतम के पिता ओपी गौतम के अनुसार सौरभ शादी का विश्वास दिला कर शिल्पा के साथ तीन साल से रिलेशन में रह रहा था और अब शिल्पा द्वारा शादी की मांग किए जाने पर वह उससे मारपीट एवं अभद्र व्यवहार करता था। ओपी गौतम ने आगे बताया कि उन्हे शिल्पा की फ्रेंड के जरिए घटना की जानकारी मिली। ओपी गौतम द्वारा सौरभ पर हत्या का आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने सौरभ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करके न्यायिक में भेज दिया है। अभी पुलिस घटना की संभावित हर एंगल से गहन जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस ने किया IRS ऑफिसर को गिरफ्तार
शिल्पा के पिता द्वारा शिकायत किए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी आईआरएस ऑफिसर सौरभ को गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया। पुलिस द्वारा सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज एवं सौरभ और शिल्पा के फोन से जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।
2016 बैच के IRS ऑफिसर है सौरभ
सौरभ मीणा पेशे से एक आयकर अधिकारी है और वित्त मंत्रालय के आयकर विभाग में डिप्टी कमिश्नर है। उन्होंने NIT त्रिची से बीटेक और आईआईएम अहमदाबाद से प्रबंधन की पढ़ाई की है। 2014 में उनका चयन आईपीएस के पद पर भी हुआ था। वही मृतक शिल्पा BHEL में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत थी।