नोएडा की 6 सड़कें बनेगी मॉडल रोड: 100 करोड़ की लागत से 6 महीने में होगा पूरा काम, जल्द किया जाएगा कंपनी का भी चयन?
नोएडा की 6 सड़कें बनेगी मॉडल रोड

गौतम बुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश में नोएडा शहर की कुल 6 सड़कों को मॉडल रोड की तरह विकसित किया जाएगा। दरअसल इनको विकसित करने के लिए तकरीबन 100 करोड़ रुपए भी खर्च किए जाएंगे। आपको बता दें कि इनका बजट तथा डिजाइन अप्रूव भी हो चुका है।

इसके अतिरिक्त इसी में ही एक उद्योग मार्ग को भी मॉडल रोड के रूप में बनाने की एक प्रगति रिपोर्ट बोर्ड में प्रस्तुत किया जाएगी। इन सभी 6 रोड को करीब 6 महीने में ही मॉडल रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। बता दें कि यह काम अलग कंपनियों के द्वारा किया जाएगा।

विकसित होंगे 5 मॉडल रोड:

1)आपको बता दें कि जोनल रोड नंबर-8 में दिल्ली बॉडर से लेकर स्टेडियम क्रासिंग तक की रोड को मॉडल रोड बनाया जाएगा। इसकी लंबाई करीब 1350 मीटर है। वहीं इसके लिए कुल 28 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। 

बता दें कि यहां पर लगभग 2 मीटर चौड़े फुटपाथ समेत लो हाइट सेंट्रल वर्ज, इलेक्ट्रिक डक्ट, विद्युत सौंदर्यीकरण, आरसीसी (RCC) ड्रेन तथा 50 सेंटीमीटर की ग्रीन बेल्ट का भी निर्माण किया जाएगा।

2)वहीं दूसरी रोड सेक्टर-2 तथा 3 के बीच में सेक्टर-16 से लेकर सेक्टर-3 लेबर चौक तक होगी। इसकी कुल लंबाई 500 मीटर होगी। वहीं मॉडल बनाने में लगभग 10.50 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। यहां पर अंडरग्राउंड यूटिलिटी, ग्रीन बेल्ट तथा इलेक्ट्रिक डक्ट का भी काम होगा।

3)इसके अतिरिक्त तीसरी रोड सेक्टर-6 तथा 7 के बीच में वसुंधरा से लेकर उद्योग मार्ग तक होगी। जिसकी कुल लंबाई करीब 500 मीटर है। वहीं इसकी लागत भी तकरीबन 11.30 करोड़ रुपए होगी। यहां पर भी यूटिलिटी अंडरग्राउंड ही की जाएंगी।

4)इसी प्रकार चौथी रोड डीएससी (DSC) रोड है, इसे कुल 2 हिस्सों में मॉडल बनाया जाएगा। इसका पहला हिस्सा बोटेनिक गार्डन से लेकर अट्टा पीर तक होगा तथा दूसरा हिस्सा सेक्टर-16 से लेकर सेक्टर-15 तक होगा। बता दें कि इसका प्रेजेंटेशन भी हो चुका है।

5)वहीं पांचवीं तथा अंतिम रोड एसईजेड (SEZ) से लेकर कुलेसरा बार्डर तक बनाई जाएगी। वहीं इसका सौंदर्यीकरण भी किया जाएगा। यहां पर भी सभी यूटिलिटी को अंडरग्राउंड ही किया जाएगा।

उद्योग रोड पर खर्च होंगे करीब 49 करोड़ रुपए:

वहीं अगर हम उद्योग रोड की बात करें तो इसे मॉडल बनाने के लिए करीब 49 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बता दें कि यह रोड नोएडा की व्यस्ततम रोड में भी शामिल है। इसलिए ही इसका स्ट्रक्चर डिजाइन भी खास रूप से तैयार किया गया है। ताकि यह पर आने-जाने वाले ट्रैफिक को जाम न मिले। 

नोएडा इंडस्ट्रियल जोन के अंतर्गत आती है यह रोड:

बता दें कि 3 महीने में ही कंपनी को इस पूरी सड़क को मॉडल रोड के रूप में विकसित करनी होगी। दरअसल यह रोड सामरिक दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। यह रोड नोएडा इंडस्ट्रियल जोन के अंतर्गत आती है।

इसके साथ ही यह सड़क दिल्ली के 2 बॉडर्स को भी जोड़ती है। इसमें अशोक नगर तथा झुंडपुरा शामिल है। बता दें कि इस पूरी सड़क की लंबाई तकरीबन  2 किलोमीटर तथा 500 मीटर की है।

अन्य खबरे