उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले में प्यार के बाद धोखा मिलने वाले एक सनसनी ख़ेज़ मामले का खुलासा हुआ है। दरअसल अपने प्रेमी के द्वारा किसी दूसरी युवती से शादी करने की तैयारी के कारण नाराज प्रेमिका ने समारोह में जाकर पहले तो जमकर हंगामा किया।
वहीं बाद में थाने पहुंचकर पुलिस के द्वारा अपने प्रेमी पर कार्यवाही की मांग को लेकर आत्मदाह करने का प्रयास भी किया। हालांकि समय रहते ही थाने में मौजूद सभी पुलिस कर्मियों ने इसे विफल कर दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
5 साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग:
दरअसल यह पूरा मामला मुज़फ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र में स्थित गादला गांव का है। जहां पर रहने वाली एक युवती फरजाना का यह आरोप है कि आसिफ़ उर्फ़ सोनू नाम का एक लड़का उसी के मोहल्ले में रहता है। जिसके साथ पिछले 5 वर्षों से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था।
लेकिन कुछ दिनों पहले उसके प्रेमी आसिफ़ ने फरजाना के साथ शादी रचाने से इंकार कर दिया था। हालांकि इससे पहले फरजाना को यह अनुमान नहीं था कि उसका किसी दूसरी लड़की के साथ भी प्रेम प्रसंग चल रहा है।
समारोह में जाकर जमकर किया हंगामा:
फरजाना ने बताया कि बीते बुधवार को जब उसे अपने प्रेमी आसिफ़ उर्फ़ सोनू की किसी दूसरी युवती के साथ सगाई समारोह की जानकारी मिली तो वह प्रेम दीवानी तुरंत ही अपने प्रेमी के घर पहुँच गयी तथा वहां पर जमकर हंगामा भी किया।
समारोह में सगाई करने आये सभी मेहमानो के सामने फरजाना ने जमकर हंगामा करते हुए आसिफ़ और अपने प्रेम प्रसंग की बाते बताने लगी। साथ ही आसिफ को अपना प्रेमी बताते हुए उससे स्वयं शादी करने की बात भी कही।
फरजाना के भाई ने झूठी सूचना देकर बुलाई पुलिस:
बता दें कि इसी बीच में फरजाना के भाई ने फरज़ाना के अपहरण तथा उसके साथ मारपीट की झूठी सूचना देकर स्थानीय पुलिस को सोनू के घर पर ही बुला लिया था। दोनों के बीच मामला बिगड़ता देख कर पुलिस के द्वारा दोनों पक्षों को गिरफ्तार करके थाने लाया गया।
हालांकि बाद में पुलिस ने फरजाना को समझा बुझाकर उसके घर भेज दिया। लेकिन फरज़ाना के भाई के द्वारा झूठी सूचना देने को लेकर पुलिस पूछताछ करने के लिए थाने लाई थी, जिसके बाद फरजाना भी उसी थाने पहुँच गयी, जहां उसके भाई को लाया गया था।
पुलिस थाने में की आत्मदाह करने की कोशिश:
पुलिस थाने पहुंच कर उसने पुलिस से आरोपी तथा अपने प्रेमी आसिफ़ पर कई आरोप लगाए। उसने बताया कि उसने शादी का झांसा देकर फरजाना के साथ लगातार 5 सालो से दुष्कर्म करता रहा और अब वह किसी दूसरी जगह शादी करना चाहता है। फरजाना ने आरोप लगाते हुए उसपर कार्यवाही करने तथा अपने भाई को छोड़े जाने की भी माँग की।
बता दें कि फरजाना ने इसके लिए पुलिस थाने में भी जमकर हंगामा किया। इस दौरान उसने पुलिस थाने में हाई वोल्टेज का ड्रामा करते हुए पुलिस की मौजूदगी में ही स्वयं को आग लगाने का भी प्रयास किया। हालांकि पुलिस ने समय रहते ही फरजाना के इस प्रयास को असफल कर दिया। जिसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।