विवादित बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में रहने वाले भाजपा नेता संगीत सोम ने मुरादाबाद में रविवार को हुए क्षत्रिय महासभा के दौरान फिर से विवादित बयान दे डाला।
क्या है पूरा विवाद?
उल्लेखनीय है कि हाल ही में संगीत सोम का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसको लेकर विवाद पैदा हुआ था। इस ऑडियो में संगीत सोम गन्ना समिति के चुनाव के संबंध में कोऑपरेटिव एआर दीपक थरेजा को धमका रहे थे।
अधिकारियों को पीटने की दी धमकी
अपने वायरल हो रहे ऑडियो के संबंध में बोलते हुए संगीत सोम ने कहा कि "हां वह ऑडियो मेरा ही है, अभी तो मैंने सिर्फ धमकी दी है, अभी मैंने कम धमकाया है। अगर ये लोग कानून का पालन नहीं करेंगे तो जनता के जूते से पिटवाऊंगा भी।"
आरएलडी पर भी साधा निशाना
क्षत्रिय महासभा के दौरान संगीत सोम ने बिना नाम लिए हुए आरएलडी पर निशाना साधते हुए कहा कि डेढ़-डेढ़ जिले और डेढ़-डेढ़ आदमियों की पार्टी भी देश और प्रदेश की राजनीति में मोल भाव करती फिर रही है कि हमें इतने विधायक और इतने सांसद चाहिए। इनकी इतनी हैसियत भी नहीं है कि कह सके हमारे दो लोगों को टिकट दे दो।
अखंड भारत फिर हो सकता है एक
संगीत सोम ने अपने भाषण के दौरान पाकिस्तान पर भी हमला बोलते हुए अखंड भारत और हिंदू राष्ट्र की बात कही। वे कहते हैं कि "यदि क्षत्रिय समाज के लोग खड़े हो जाएं तो पाकिस्तान की हैसियत ही क्या है? अगर हमारे योद्धा खड़े हो जाएं तो अखंड भारत फिर एक हो सकता है।"
मुगल टाइप के लोगों को भगा सकता है क्षत्रिय समाज
संगीत सोम ने क्षत्रिय समाज को संबोधित करते हुए कहा कि क्षत्रियों ने मुगलों को देश से भगाया था। आज भी देश में मुगल टाइप के लोग मौजूद हैं। यदि क्षत्रिय समाज के लोग एक हो जाए तो 36 बिरादरी के लोग आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो जाएंगे।
Important Links | About Us | Contact Us | Privacy Policy | Disclaimer | Advertise With Us | Our Author's | Career With Us
Copyright © 2023 - 2024 NCR पत्रिका. All Rights Reserved.