1 सितम्बर से दौड़ेगी लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस: सिर्फ 7 घंटे में पूरा हो सकेगा सफर, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी, जानें पूरी खबर विस्तार से…
1 सितम्बर से दौड़ेगी लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस

1 सितंबर से राजधानी लखनऊ से मेरठ के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शुरू हो जायेगा। वहीं इसके लिए जल्द ही बुकिंग की सुविधा भी शुरू हो जाएगी। बता दें कि सिर्फ मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिनों ट्रेन का संचालन किया जाएगा।

31 अगस्त को पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी:

दरअसल उत्तर रेलवे प्रशासन की तरफ से लखनऊ से मेरठ के बीच यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी वर्चुअल तरीके से मेरठ से लखनऊ के लिए आने वाली 31 अगस्त को हरी झंडी दिखाएंगे। 
बता दें कि 1 सितंबर से ट्रेन लखनऊ से, जबकि 3 सितंबर से ट्रेन मेरठ से चलनी शुरू हो जाएगी। वहीं इस ट्रेन में कुल 8 बोगियां होंगी।

7 घंटे 15 म‍िनट में तय करेगी 458 KM की दूरी:

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की सीनियर DCM रेखा शर्मा के द्वारा यह बताया गया है कि गाड़ी संख्या 22489 लखनऊ-मेरठ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ से दोपहर 2:45 बजे प्रस्थान करेगी। जिसके बाद ट्रेन 458 किलोमीटर की दूरी सवा 7 घंटे में तय करेगी। 

उन्होंने बताया कि इसमें AC चेयरकार का किराया 1500 से लेकर 1800 रुपये तक होगा, जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2 से ढाई हजार रुपए तक हो सकता है। हालांकि अभी किराया जारी नहीं किया गया है।

भारत में हुआ है आधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का निर्माण:

आपको बता दें कि यह वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से भारत देश में ही निर्मित है। साथ ही यह भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन भी है। वहीं यह ट्रेन इंजर रहित ट्रेन भी है। 

दरअसल भारत की ट्रेनों में अलग से इंजन कोच होता है, जबकि ऐसा इस ट्रेन में नहीं है। इसमें बुलेट अथवा मेट्रो ट्रेन जैसे एकीकृत इंजन प्रणाली है। वहीं इस ट्रेन में पूरी तरह से आटोमैटिक दरवाजे तथा एसी कोच उलब्ध हैं।

इकाेनामी तथा एग्जीक्यूटिव क्लास की होगी सुविधा:

वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से AC ट्रेन है। इसमें इकोनामी तथा एग्जीक्यूटिव क्लास की सुविधा भी दी गई है। बता दें कि एक्जीक्यूटिव क्लास में रिवाल्विंग चेयर की व्यवस्था दी गई है, जो 180 डिग्री तक घूम भी सकती है। वहीं इसके दरवाजे मैट्रो की तरह ही खुलेंगे।

टिकट के ही पैसों में मिलेगा भोजन:

यदि आप मेरठ से लेकर लखनऊ तक का सफर कर रहे हैं तो आपको ट्रेन में नाश्ता टाटा दोपहर का भोजन भी दिया जाएगा। वहीं यदि आप लखनऊ से मेरठ को आ रहे हैं तो नाश्ते के अतिरिक्त रात के भोजन की व्यवस्था भी होगी। 

नाश्ता और भोजन की यह व्यवस्था सब टिकट के पैसों में ही दी जाएगी। वहीं आपको आनबोर्ड वाइ-फाइ की भी सुविधा दी जाएगी। साथ ही स्क्रीन पर आपको पूरी जानकारी भी मिलती रहेगी कि ट्रेन किस स्टेशन पर रुक रही है।

अन्य खबरे