क्रूरता के आगे मानवता शर्मसार, जादू टोना की भेंट चढ़ी 3 साल की मासूम: पहले किए कपड़े के चीथड़े और फिर जानवरों ने नोचा पूरा शरीर, आखिर क्या हैं सच जानें विस्तार से
क्रूरता के आगे मानवता शर्मसार, जादू टोना की भेंट चढ़ी 3 साल की मासूम

मेरठ में 3 साल के बच्ची के अपहरण और हत्या के मामले में एक नया खुलासा सामने आया है। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची के शरीर को नोचा गया है। यही वजह है कि तंत्र-मंत्र में जानवर को खिलाकर बच्ची की हत्या करने की बात सामने आ रही है। 

क्या है पूरा मामला?

3 वर्ष की भाविका भावनपुर थाने के दातावली में अपने मामा की बारात में आई हुई थी। सोमवार की रात करीब 12 बजे भाविका गायब हो गई। घर से लगभग ढाई सौ मीटर की दूरी पर जंगल मौजूद है। करीब 3 घंटे बाद चढ़ाई वाले रास्ते के पास घर से डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल में बच्ची का शव बरामद हुआ।

बच्ची का शरीर नोच गया था

बरामद हुई बच्ची का शव भयावह अवस्था में प्राप्त हुआ। शव के कान के नीचे, सीने पर, एडी एवं हाथ पर गहरे घाव थे। शव के प्राइवेट पार्ट पर भी घाव मौजूद थे। शव के सिर की खाल गायब थी और जांघें भी नोची गई थी। प्राइवेट पार्ट से भी खून बह रहा था। बच्ची के कपड़ों के चित्र हो गए थे। आशंका जताई जा रही है कि तंत्र क्रिया के दौरान बच्ची को जानवरों को खिलाकर हत्या की गई है।

पिता ने शव को अपनी शर्ट में लपेटा

बच्ची का शव जब प्राप्त हुआ तो बच्ची के शरीर पर कोई भी कपड़ा मौजूद नहीं था। शव देखते ही बच्ची के पिता बेसुध हो गए और बच्ची की लाज बचाने के लिए अपना शर्ट उतार कर शव को लपेट लिया। तीन साल की मासूम बच्ची की ऐसी भयावह हत्या और पिता को बिलखते देख सारा गांव रोने लगा।

पुलिस दोहरा रही है क्राइम सीन

एसपी डॉ. विपिन ताडा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पुलिस बच्ची के गायब होने वाली जगह से लेकर शव प्राप्त होने वाली जगह तक क्राइम सीन को रीक्रिएट करने का प्रयास कर रही है। ताकि घटना का वास्तविक रूप और कारण पता लगाया जा सके। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट को संज्ञान में लेकर मामले की जांच कर रही है।

सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डॉक्टरों ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया है कि बच्ची के शरीर को नोचा गया है और बच्ची के शरीर पर जो गहरे जख्म के निशान हैं, वह धारदार हथियार के प्रहार नहीं है। साथ ही डॉक्टरों ने रेप की बात से भी इनकार किया है।

पुलिस ने तीन लोगो को किया गिरफ्तार 

बच्ची के घर वालों ने जिन तीन लोगों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने उन तीनों ही लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है। इन तीन लोगों में शिव प्रकाश और उसके दो दोस्त अरुण एवं आसिफ शामिल है। जानकारी के अनुसार शिव प्रकाश बच्ची के मामा का सगा साढू है, अर्थात् शिवप्रकाश आने वाली दुल्हन का सगा जीजा है। बच्ची के घर वालों ने गढ़ रोड जाम करने के साथ-साथ पोस्टमार्टम हाउस और थाने पर जमकर हंगामा किया और आरोपियों को जल्द सजा दिलाने की मांग की।

अन्य खबरे