बाइक शोरूम में लगी भयंकर आग, करीबन 25 बाइक जलकर हुई राख: शॉर्ट सर्किट रहा वजह, दमकल की 6 गाड़ी आग बुझाने में जुटी
बाइक शोरूम में लगी भयंकर आग, करीबन 25 बाइक जलकर हुई राख

मेरठ: खबर कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड से आ रही है जहां पर एक होंडा बाइक शोरूम में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से अचानक भीषण आग लग गई। यह घटना शनिवार रात लगभग10.30 बजे के करीब की है। जब देखा गाया की बंद शोरूम के अंदर से आग की बहुत तेज लपटें धुआंधार उठने लगी। उसके बाद पड़ोसियों ने जब शोरूम से आग की भयानक लपटों को देखा और धुआं देखा तो उन्होंने फौरन पुलिस और फायरब्रिगेड को इसकी सूचना दे दी।

लगभग 25 बाइक जलकर हुई राख

घटनास्थल पर जब फायर फाइटर्स की टीम पहुंची तो आग बहुत ज्यादा बढ़ चुकी थी और फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है। वहीं पर शोरूम के मालिक विकास और रोहित भी मौके पर पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि आग की वजह से अब तक लगभग 25 से अधिक बाइकें जल चुकी हैं।

आग की लपटों को जलता देख पड़ोसियों ने दी खबर

आपको बता दें कि रोहटा रोड पर विकास यादव और रोहित का होंडा बाइक का शोरूम है। शनिवार के दिन शोरूम बंद ही रहता है। वहीं रात को करीब 10.30 बजे के लगभग विकास और रोहित को पड़ोसियों का फोन गया और उनके द्वारा बताया गया कि तुम्हारे शोरूम में भयानक आग लग गई है। जैसे ही दोनों ने आग की बात सुनी वैसे ही रोहित और विकास दोनों फौरन शोरूम पर पहुंचे। आकर देखा तो शोरूम आग की लपटों से घिरा हुआ था। वहीं मौके पर फायर फाइटर्स आग बुझाने में जुटे हुए थे।

शोरूम के अंदर शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी आग

बता दें कि चीफ फायर ऑफिसर संतोष राय ले द्वारा बताया गया कि रोहटा रोड से कुछ लोगों ने बाइक के शोरूम में आग लगने की खबर दी थी। उसके बाद मौके पर तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को भेज दिया गया। खबर है कि आग काफी ज्यादा फैल चुकी है। इसलिए लगभग 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगाई गई हैं। ताकि आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सके। वहीं पर प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी है ऐसा लग रहा है।
जैसा कि शनिवार के दिन शोरूम बंद था। और आग की वजह से लगभग 25 से अधिक बाइकें अब तक जल चुकी हैं। ये सभी बाइक्स होंडा कंपनी की बाइक्स हैं। बाकी टोटल कितना ज्यादा नुकसान हुआ है ये आग बुझने के बाद ही पता चलेगा।

अन्य खबरे