नए साल पर 5 हत्याओं से दहला उत्तर प्रदेश: पिता के साथ मिलकर बेटे ने मां और बहनों को उतारा मौत के घाट! जानें आरोपी ने क्या बताई वारदात की मुख्य वजह…
नए साल पर 5 हत्याओं से दहला उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। दरअसल लखनऊ के होटल शरणजीत में 5 लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई है। बता दें कि इस सनसनीखेज वारदात को एक 24 वर्षीय अरशद के द्वारा अंजाम दिया गया है। 
दरअसल उसने अपनी मां तथा 4 बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी है। हालांकि पुलिस के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को अपनी हिरासत में ले लिया गया है।

पिता के साथ मिलकर बेटे ने दिया वारदात को अंजाम:

आपको बता दें कि लखनऊ के होटल में जिन 5 लोगों की हत्या की गई उसमें एक बड़ा खुलासा भी हुआ है। दरअसल पिता के द्वारा अपने बेटे के साथ मिलकर अपने पूरे परिवार को खत्म कर दिया गया है। जबकि वारदात के पश्चात बेटा होटल में ही बैठा रहा। 

वहीं पुलिस के द्वारा की गई पूछताछ में बेटे के द्वारा अपने पिता के साथ मिलकर पूरी वारदात की बात कबूली है। उसने बताया है कि पिता आत्महत्या करने के लिए होटल से निकले हैं। फिलहाल पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।

जानते हैं कि क्या कहा DCP रवीना त्यागी ने:

वहीं DCP रवीना त्यागी के द्वारा यह बताया गया है कि पिता का नाम बदरूद्दीन तथा उसके बेटे का नाम अरशद (उम्र 24 वर्ष) है। अरशद के द्वारा बताया कि गया कि 31 दिसंबर की रात को उसने अपनी मां आसमां तथा 4 बहनों आलिया (9 वर्ष), अक्सा (16 वर्ष), अल्शिया (19 वर्ष ) तथा रहमीन (18 वर्ष) की हत्या कर दी है। पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो अरशद ने वारदात में अपने पिता के भी शामिल होने की बात भी कबूली है। 

आगरा से लखनऊ आए थे सभी लोग:

पुलिस के द्वारा यह बताया गया है कि 30 दिसंबर को सभी यह सभी 7 लोग आगरा से लखनऊ को आए थे। जहां चारबाग के पास स्थित नाका इलाके में होटल शरनजीत में उन्होंने कमरा लिया था। 

फिलहाल आरोपी के द्वारा हत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया गया है। इसके साथ ही पुलिस ने बताया है कि परिवार आगरा के इस्लाम नगर, टेढ़ी बगिया, कुबेरपुर का रहने वाला था। फिलहाल पुलिस की एक टीम वहां भी पहुंच गई है।

आरोपी ने वारदात को अंजाम देकर खुद बुलाई पुलिस:

बता दें कि मां तथा बहनों की हत्या के पश्चात बेटे के द्वारा ही होटल को सूचना दी गई, साथ ही इसके बाद पुलिस भी वहां पहुंच गई। पूरा परिवार होटल के एक कमरा नंबर-109 में ठहरा हुआ था। वहां पर अरशद कमरे में सभी शवों के समीप बैठा मिला। 

मृतकों के गले तथा कलाई पर चोट के भी निशान पाए गए हैं। ऐसे में हत्या कैसे हुई यह तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के पश्चात है स्पष्ट हो पाएगा। हालांकि, अभी यह आशंका जताई जा रही है कि गला दबाकर तथा कलाई काटकर हत्या की गई है।

अन्य एविडेंस के साथ पुलिस CCTV की कर रही है जांच:

आपको बता दें कि फॉरेंसिक टीम के द्वारा जांच के पश्चात कमरा सील कर दिया गया। साथ ही बेड की चादर तथा अन्य एविडेंस को कलेक्ट करने के बाद उसे जांच के लिए लैब को भेज दिया गया। होटल के अन्य सभी कमरों में भी कौन-कौन रुका था, इसकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। 

इसके अतिरिक्त वहां आसपास के CCTV कैमरे भी चेक किए जा रहे हैं। ताकि परिवार की पूरी एक्टिविटी क्या रही थी, इसका भी पता लगाया जा सके। बता दें कि होटल शरनजीत चारबाग के समीप नाका इलाके की संकरी गलियों में स्थित है। वहीं 5 लोगों की हत्या की खबर सुनते ही यहां काफी भीड़ भी लग गई है।

घटना के पहले शाम को देखा गया था पूरा परिवार:

पुलिस की पूछताछ के बाद लखनऊ के होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा भी उसी शरनजीत होटल पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि आगरा से आए एक परिवार के सभी 7 लोगों के साथ यहां रुके थे। परिवार के मुखिया के द्वारा ही सभी का मर्डर किया गया है। फिलहाल वह लापता है लेकिन उसका बेटा पुलिस की गिरफ्त में है। 

जहां उसने बताया है कि घटना के बाद उसके पिता सुसाइड करने गए हुए हैं। सुबह 8 बजे हमें इस घटना की सूचना मिली थी। जबकि रात में 12-1 बजे तो सब लोग जग रहे थे। अतः वारदात उसके बाद की है। पूरे परिवार की ID होटल के पास उपलब्ध है। हालांकि कल शाम को 8 बजे के करीब उनको नीचे उतरते हुए देखा गया था।

अरशद ने बताई हत्या करने की क्या है मुख्य वजह:

दरअसल पूछताछ के दौरान अरशद के द्वारा पुलिस को बताया गया है कि आखिर उसने अपने पूरे परिवार की हत्या क्यों की? उसने बताया कि आगरा में मुहल्ले के कुछ लोग उसके परिवार को काफी परेशान कर रहे थे। इसलिए उसे डर था कि यदि उसे कुछ हो गया तो उसकी मां तथा बहनों का क्या होगा? इसलिए ही इसने उन सभी को मारने का फैसला किया। 

अरशद ने बताया कि वह पहले तो अपने परिवार को अजमेर लेकर गया था। फिर वहां से लखनऊ लाकर सभी को इस होटल में रुकवाया था। रात में उसने सभी को शराब पिलाई। जिसके बाद कुछ के मुंह में कपड़ा डालकर उनका गला दुपट्टे से दबा दिया तथा कुछ की कलाई को ब्लेड से काट दिया। 

उसने बताया कि इस पूरी घटना में उसके पिता ने भी अरशद की मदद की थी। वहीं हत्या के पश्चात अपने पिता को रेलवे स्टेशन पर छोड़ने खुद गया था। इसके बाद खुद थाने पहुंचकर इस पूरी वारदात की सूचना भी दी। पुलिस के द्वारा कत्ल में इस्तेमाल की गई ब्लेड तथा दुपट्टा बरामद कर लिया गया है।

आरोपी के मकान को छीनना चाहते थे कुछ लोग:

आरोपी अरशद  द्वारा यह बताया गया है कि कुछ लोग उसके मकान को भी छीनना चाहते थे। इसलिए लगातार उसको प्रताड़ित कर रहे थे। जबकि उसका आधा प्लाट उन लोगों ने ले भी लिया था तथा दबाव बना रहे थे कि उसका पूरा परिवार आगरा में स्थित घर को छोड़कर चला जाए। 

हालांकि उसने पुलिस से भी मदद मांगी तथा नेताओं के पास भी गया। लेकिन कहीं पर भी उसे इंसाफ नहीं मिला। युवक के द्वारा वारदात के पश्चात एक सात मिनट का वीडियो बनाया गया तथा उसमें यह बताया गया है कि उसने पिता के साथ मिलकर ही अपनी मां तथा सभी बहनों की हत्या की है तथा वारदात के पश्चात उसने वीडियो में सभी के शव भी दिखाए हैं।

लोगों से तंग आकर धर्म परिवर्तन करना चाहता था आरोपी युवक:

आरोपी अरशद के द्वारा अपनी वीडियो में कहा गया है कि उसने बस्ती वालों से बहुत ज्यादा तंग आकर यह कदम उठाया है। उसने कहा कि इन सभी लोगों के द्वारा हमारी जमीनें छीनने हेतु हम पर लगातार जुल्म किए गए हैं। 

हमने हर जगह इसके खिलाफ आवाज भी उठाई, लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। करीब 13 दिन हो गए हैं तथा हम ठंड में इधर उधर भटक रहे हैं। उसने बताया कि हताश होकर हम अपना धर्म भी परिवर्तन करना चाहते थे तथा अपनी पूरी जमीन मंदिर के नाम पर कर देना चाहते थे। 

अतः मेरी लखनऊ पुलिस तथा योगी जी से यह गुजारिश है कि इन जैसे मुसलमानों को तो बिल्कुल मत छोड़ना। आप जो भी कर रहे हैं वह बिल्कुल सही कर रहे हैं। यह मुसलमान हर जगह जमीनों पर कब्जा करते रहते हैं तथा लोगों पर जुल्म भी करते हैं। यह लोग गैर कानूनी काम भी करते हैं तथा नकली नोटों के धंधे भी करते हैं।

आरोपी युवक ने लोगों पर लगाए कई गंभीर आरोप:

युवक के द्वारा कहा गया कि इस वीडियो के जरिये जब तक लोगों को यह पता चलेगा तब तक हो सकता है कि मैं भी मर जाऊं। लेकिन हमारी मौत के मुख्य जिम्मेदार रानू उर्फ आफताब अहमद तथा अलीम खान समेत सलीम ड्राइवर, आरिफ, अहमद, अजहर तथा इसके रिश्तेदार भी हैं जो ऑटो चलाते हैं। 

यह सभी लोग बहुत बड़े बड़े भूमाफिया गैंग भी चलाते हैं। इसके अतिरिक्त यह सभी लोग लड़कियों को भी बेचते हैं। युवक ने बताया कि इन सभी लोगों का यह प्लान था कि मुझे किसी भी प्रकार के आरोप में जेल भिजवाकर हमारी सभी बहनों को बेंच दें। इसलिए ही ये लोग मुझे लगातार परेशान कर रहे थे।

लेकिन हम लोग यह बिल्कुल भी नहीं चाहते थे, इसलिए मजबूर होकर मैने अपनी बहनों को अपने ही हाथ से गला दबाकर तथा नस काटकर उन्हें मार दिया। आरोपी के द्वारा कहा गया कि हमें जीते जी इंसाफ नहीं मिल सका है तो शायद मरने के पश्चात मिल जाए। अतः मेरी यही गुजारिश है कि जो मेरी जमीन है वहां पर एक मंदिर बनवा दिया जाए ताकि इन लोगों को उसका कोई लाभ न मिले।

जीते जी नहीं तो शायद मरने के बाद मिलेगा इंसाफ:

आरोपी के द्वारा कहा गया कि हर मुसलमान एक जैसा नहीं होता है। उसने सीएम योगी तथा प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेकर कहा कि हमें जीते जी भले ही इंसान नहीं मिला हो लेकिन मरने के पश्चात ही इंसाफ दे दीजिए। उन सभी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा जरूर मिलनी चाहिए।

युवक ने बताया कि यह सभी लोग नेताओं तथा पुलिस में गहरी पकड़ भी रखते हैं। इसलिए ही हमारा आधा प्लाट छीनने के बाद तथा आधा छीनने की चाह रखने के बाद भी उनका कुछ नहीं हुआ है। इसलिए ही हमारी यही मांग है कि अब हमारे उस प्लाट पर सिर्फ मंदिर ही बनना चाहिए तथा घर में मौजूद सामान को किसी अनाथ आश्रम में दे देना, जिससे कि हमारी रूह को भी चैन मिल सके। 

मैंने अपने पिता के साथ में मिलकर अपने परिवार को मारा है। आज मेरी बहनें बहुत तड़पी हैं। मैंने उनके हाथ की नशे काटी तथा उनका गला दबाया। लेकिन मैंने इन्हें मारकर इनकी इज्जत जरूर बचाई है क्योंकि हिंदुओं के द्वारा भी मेरी कोई मदद नहीं की गई। अतः उम्मीद है कि मरने के पश्चात हमारे साथ इंसाफ किया जाएगा।

अन्य खबरे