कुकरैल नदी के सुंदरीकरण करने को लेकर रहीम नगर, पंतनगर, खुर्रम नगर, अबरार नगर और इंद्रप्रस्थ कालोनी के लगभग दो हजार घरों को ध्वस्त करने का संकट अब टल चुका है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां के लोगों को खुद से मिलने के लिए बुलाया था। जहां पर मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से मुलाकात के बाद कहा कि उनके मकान अब नहीं तोड़े जाएंगे। सीएम योगी से मिलने के लिए लोग एलडीए के उपाध्यक्ष और कई दूसरे अधिकारियों के साथ गए थे।
50 मीटर में आए घरों और अपार्टमेंट्स पर लगे थे लाल निशान
आपको बता दें की सिंचाई विभाग ने कुकरैल नदी के किनारे जल प्रवाह क्षेत्र के 50 मीटर में आए सभी घरों और अपार्टमेंट पर लाल निशान लगा दिए थे। जिसकी वजह से वहां पर पूरे इलाके में लोग परेशान हो गए थे।
सभी लोगों ने सीएम योगी को बताई अपनी समस्या
बीते सोमवार शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कई विभागों के अधिकारियों के साथ मिलकर एक बैठक की थी। जहां पर मंगलवार को इन कालोनी के लोगों को उन्होंने सभी को मिलने के लिए बुलाया था। वहां जाकर लोगों ने कहा कि जबसे उनके घरों पर लाल निशान लगाया है, तब से वो सभी लोग बहुत परेशान हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दिए निर्देश
बता दें की इस मामले में सीएम ने अधिकारियों से कहा है कि अगर कुकरैल नदी के सुंदरीकरण करने के लिए पर्याप्त भूमि ले ली गई है तो अब आगे और जमीन की आवश्यकता नहीं है। इसलिए वहां पर सटी हुई कालोनी और नदी के बीच में एक चारदीवारी बना दी जाए।