नए साल पर यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: कई जिलाधिकारियों समेत करीब 40 अफसर बनेंगे सचिव और विशेष सचिव! इन IPS का भी हुआ प्रमोशन...
नए साल पर यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा नए साल पर एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। दरअसल 5 जिलों में ऐसे जिलाधिकारी हैं जो आज यानि एक जनवरी से सचिव बन जाएंगे। इसके बाद अब ऐसे में इन्हें नई जिम्मेदारी मिलेगी। वहीं इनके स्थान पर शीघ्र ही नए जिलाधिकारी (DM) भी तैनात किए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त कुल 35 अन्य अफसर भी हैं जिन्हें बुधवार को विशेष सचिव से सचिव बनाया जायेगा। इसके अतिरिक्त 7 आइएएस (IAS) अफसर भी सचिव से प्रमुख सचिव बन जाएंगे तथा इन्हें भी नए विभाग दे दिए जाएंगे।

आइए जानते हैं किसकी हुई प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नति:

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पिछले दिनों साल 2000 बैच के आइएएस (IAS) अधिकारियों में से सौरभ बाबू, अमित गुप्ता, दीपक अग्रवाल, मनीष चौहान, अनुराग यादव, रंजन कुमार तथा रणवीर प्रसाद की पदोन्नति प्रमुख सचिव पद के रूप में की गई है। वहीं आज यानि बुधवार को उन सभी को पदोन्नति मिल गई है तथा इसके तुरंत बाद ही इनकी तैनाती नए विभागों में भी कर दी जाएगी।

करीब 40 अधिकारियों को बनाया गया सचिव:

जबकि साल 2009 बैच के करीब 40 अधिकारियों को विशेष सचिव से अब सचिव बनाया गया है। इनमें लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार तथा वाराणसी के डीएम एस राजालिंगम समेत गाजियाबाद के डीएम इंद्र विक्रम सिंह, मथुरा के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह तथा कानपुर के डीएम राकेश कुमार सिंह-द्वितीय का भी नाम शामिल हैं। आज से इन सभी को अब नई तैनाती मिल जाएगी।

कई अन्य जिलों के भी बदले जाएंगे DM:

इनके अतिरिक्त कई अन्य जिलों के भी डीएम (DM) बदले जाएंगे। हालांकि इसके लिए नियुक्ति विभाग के द्वारा फाइल तैयार की जा रही है तथा जल्द ही मुख्यमंत्री की स्वीकृति के पश्चात जिलाधिकारियों की नई तैनाती हो जाएगी। 

वहीं कई मंडलायुक्त भी बदले जाएंगे। साथ ही कुछ मंडलायुक्त की पदोन्नति भी हो चुकी है। ऐसे में उनको भी नई जगह पर तैनाती दी जाएगी। साथ ही कई विभागों में प्रमुख सचिव भी बदल दिए जाएंगे।

नए साल पर लगभग 81 IPS अधिकारी हुए पदोन्नत:

आपको बता दें कि नए साल की पूर्व संध्या पर करीब 81 आइपीएस (IPS) अधिकारियों के लिए पदोन्नति का आदेश जारी कर दिया गया। दरअसल विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक के द्वारा 21 दिसंबर को पदोन्नति प्रदान किए जाने की यह सहमति दी गई थी। 

जिसमें 3 आइजी (IG) लक्ष्मी सिंह, प्रशांत कुमार (द्वितीय) तथा नीलाब्जा चौधरी को एडीजी (ADG) के पद पर प्रोन्नति दी गई है। साथ ही साल 2007 बैच के 9 आइपीएस अधिकारियों काे डीआइजी (DIG) से आइजी (IG) के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है। वहीं वर्ष 2011 बैच के कुल 25 आइपीएस अधिकारी एसपी (ACP) से डीआइजी (DIG) बन गए हैं।

इनको भी मिली नई ज़िम्मेदारी:

1)साल 2010 बैच के आइपीएस अधिकारी धर्मवीर सिंह को भी अब डीआइजी (DIG) के पद पर प्रोन्नति प्रदान की गई है। 

2)वहीं साल 2012 बैच के 13 आइपीएस (IPS) अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड प्रदान किया गया है। 

3)जबकि साल 2016 बैच के करीब 28 आइपीएस (IPS) अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान भी प्रदान किया गया है। 

4)डीजी सीबीसीआइडी (CBCID) एसएन साबत का बीते मंगलवार को सेवाकाल भी पूरा हो गया है।

5)एडीजी (ADG) अभियोजन दीपेश जुनेजा अब डीजी (DG) के पद पर पदोन्नत हो गए। 

इसके अतिरिक्त इस साल लगभग 7 अन्य एडीजी(ADG) को पदों की रिक्ति के अनुरूप ही डीजी (DG) के पद पर प्रोन्नति दी जाएगी। जबकि डीआइजी अमित पाठक, रवि शंकर छवि, जोगेन्द्र कुमार, भारती सिंह, विपिन कुमार मिश्रा, विनोद कुमार सिंह, राकेश प्रकाश सिंह, योगेश तथा गीता सिंह को आइजी (IG) बनाया गया है।

अन्य खबरे