कानपुर: कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को एक शर्मनाक घटना सामने आई। एक युवक ने ट्यूशन पढ़ाने जा रही शिक्षिका को उसकी सहेली से मिलने का बहाना बनाकर अपने घर बुलाया और वहां दुष्कर्म करने का प्रयास किया, युवती के विरोध करने पर मारपीट कर उसका मोबाइल तोड़ दिया। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है।
सहेली से मिलाने के बहाने ले गया था घर
पीड़िता, जो मूल रूप से औरैया की रहने वाली है और अपने भाई के साथ दामोदरनगर में किराए के कमरे में रहती है, मंगलवार शाम को ट्यूशन पढ़ाने निकली थी। इस दौरान उसकी एक सहेली का दोस्त वैभव वर्मा स्कूटी से अपने एक साथी के साथ आया और सहेली से नाराजगी का बहाना बनाकर उसे अपने घर ले जाने पर मजबूर किया। शिक्षिका पहले तो मना करती रही, लेकिन जब वैभव उसको रोककर सामने खड़ा हो गया तो उसे मजबूरी में उनके साथ जाना पड़ा।
शराब न पीने की वजह से जबरन उतारे कपड़े
शिक्षिका जब वैभव के घर पहुंची तो साथ बैठा युवक कहीं और चला गया जबकि वैभव उसे घर के अंदर ले गया। पीड़िता के अनुसार, जब उसने घर में सहेली को न पाकर सवाल किया, तो आरोपी ने उसे कुछ देर में आने का बहाना दिया। इस दौरान उसने शराब की बोतल और गिलास लाकर उसे जबरन पीने के लिए कहा। मना करने पर उसने गाली-गलौज की और मारपीट की। जब पीड़िता ने मदद के लिए फोन करने की कोशिश की, तो आरोपी ने उसका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और दुष्कर्म का प्रयास करते हुए जबरदस्ती उसके कपड़े उतार दिए। पीड़िता ने विरोध किया और खुद को बचाने के लिए अर्धनग्न अवस्था में घर से भागकर पास की एक दुकान पर पहुंची।
दुकान पर खड़ी महिला से मांगी मदद
भागकर सड़क पर पहुंची शिक्षिका ने पास की एक दुकान पर खड़ी एक महिला से मदद मांगी। महिला ने उसे कपड़े पहनने में मदद की और उसके फोन से भाई को कॉल करके की सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी वैभव वहां से फरार हो गया था।
पुलिस ने आरोपी की तलाश की तेज
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी वैभव वर्मा और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी नौबस्ता मंजय सिंह के अनुसार, दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। हालांकि, पीड़िता ने अभी तक मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने से इनकार किया है।
आरोपी का चरित्र पहले से है बुरा
शिक्षिका की सहेली ने पुलिस को बताया कि वैभव का पहले से ही झगड़ालू और बुरा आचरण रहा है। उसने कई युवतियों के साथ अभद्र व्यवहार किया है, जिसके चलते उसने भी वैभव से बातचीत बंद कर दी थी। पुलिस का मानना है कि आरोपी ने योजनाबद्ध तरीके से इस घटना को अंजाम दिया।
घटना के बाद आसपास के लोग स्तब्ध हैं। गली के निवासियों ने बताया कि वैभव का झगड़ालू और अनुचित व्यवहार पहले से लोगों के लिए परेशानी का कारण रहा है। इस घटना ने आरोपी के प्रति नाराजगी को और बढ़ा दिया है।