झांसी: शुक्रवार को दूसरी पाली में उत्तर प्रदेश सिपाही भर्ती की परीक्षा में एक अभ्यर्थी की जगह पर परीक्षा देते समय एक सॉल्वर को केन्द्र अध्यक्ष ने रंगे हाथों पकड़ लिया। पूछताछ करने के बाद मौके पर ही उसे वहां पर मौजूद पुलिस के हवाले कर दिया गया। जहाँ पर पता चला है कि अभ्यर्थी की जगह पर बैठने के एवज में उसे काफी मोटी रकम मिली थी।
बिहार के बक्सर का रहने वाला है आरोपी
बता दें की जानकारी के बाद पता चला की आरोपी बिहार के बक्सर का रहने वाला है और देर रात सीपरी बाजार के थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही पूछताछ में आरोपी ने कई सारे राज भी उगले हैं। देर रात तक सीपरी पुलिस की पूछताछ लगातार चलती रही।
जानकारी मिलने पर पता लगा की थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के राजकीय पालीटेक्निक के एक परीक्षा केन्द्र में अविनाश को पुलिस भर्ती की परीक्षा देनी थी, लेकिन, वहां पर पता लगा की उसके स्थान पर बिहार राज्य के जिला बक्सर के रहने वाले धर्मेन्द्र सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह परीक्षा दे रहा था।
पेपर सॉल्व करने के लिए मिली थी मोटी रकम
सेंटर पर परीक्षा देते समय केन्द्र पर मौजूद प्रभारी को उन पर शक हुआ। इसके बाद केन्द्र प्रभारी के पूछताछ करने के बाद पुलिस को बुलाया गया और आरोपी को उनके सुपुर्द कर दिया गया। वहीं पर इधर सॉल्वर के पकड़े जाने की जानकारी मिलते ही पूरे सेंटर पर हड़कंप सा मच गया। पुलिस उसे पकड़कर सीधा सीपरी थाने लेकर पहुँची।
थाने जाकर पता चला कि उसकी अभ्यर्थी अविनाश से मुलाकात हुई थी और उसके स्थान पर परीक्षा देने के लिये धर्मेन्द्र ने उससे एक काफी लम्बी चौड़ी रकम माँगी थी। इसके बाद सब कुछ तय होने के बाद झाँसी आने के बाद वह परीक्षा देने मौजूद सेंटर पर वक्त से पहुँच गया था। यहाँ पर केन्द्र प्रभारी की गहन और सतर्कता के चलते वह अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका। जिसके बाद देर रात सीपरी बाजार पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Important Links | About Us | Contact Us | Privacy Policy | Disclaimer | Advertise With Us | Our Author's | Career With Us
Copyright © 2023 - 2024 NCR पत्रिका. All Rights Reserved.