भारत-अमेरिका संबंधों पर ट्रंप का बड़ा बयान!: पीएम मोदी को बताया खास दोस्त और भारत का महान प्रधानमंत्री वही 2 अप्रैल से इन पर लगेगा 25 प्रतिशत टैरिफ?
भारत-अमेरिका संबंधों पर ट्रंप का बड़ा बयान!

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। उन्होंने मोदी को न सिर्फ "बहुत स्मार्ट आदमी" बल्कि "बेहतरीन दोस्त" भी कहा। ट्रंप ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हाल ही में यहां आए थे और हमारे बीच अच्छी दोस्ती है।

ट्रंप ने पीएम मोदी की जमकर की तारीफ

शुक्रवार को न्यू जर्सी में अमेरिकी अटॉर्नी एलिना हब्बा के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान ट्रंप ने भारत के साथ अपने मजबूत रिश्तों का जिक्र करते हुए पीएम मोदी की लीडरशिप को सराहा। ट्रंप ने कहा, "पीएम मोदी हाल ही में अमेरिका आए थे। हम दोनों की बहुत अच्छी दोस्ती है। वह एक महान प्रधानमंत्री हैं जो अपने देश के लिए शानदार काम कर रहे हैं।" उन्होंने मोदी को "भारत का महान नेता" बताते हुए कहा कि भारत के साथ अमेरिका का रिश्ता मजबूत है और भविष्य में यह और गहरा होगा।

भारत की टैरिफ नीति पर ट्रंप का बयान

भारत की टैरिफ नीति पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाले देशों में से एक है। उन्होंने कहा, "भारत टैरिफ लगाने में बहुत होशियारी दिखाता है और मोदी भी काफी चतुर नेता हैं।" ट्रंप ने यह भी कहा कि भारत के साथ उनकी व्यापारिक बातचीत सकारात्मक रही है और दोनों देशों के रिश्ते आगे और बेहतर होंगे।

वाहनों पर लगाया 25% का टैरिफ

गुरुवार को ओवल ऑफिस से एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए ट्रंप ने अमेरिका में आयात होने वाले वाहनों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने का फैसला किया। उन्होंने इसे घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम बताया। यह टैरिफ 2 अप्रैल से लागू होगा और अमेरिका में बिकने वाले लगभग आधे वाहनों पर असर डालेगा। इसमें विदेशों में असेंबल किए गए अमेरिकी ब्रांड भी शामिल होंगे।

भारत पर साधा था निशाना
 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले भारत पर निशाना साधते हुए कहा था कि भारत अमेरिका पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाता है और भारत व्यापार करने के लिए अमेरिकियों के लिए एक कठिन जगह है। ट्रंप ने फरवरी में कहा था कि अमेरिका जल्द ही भारत और चीन जैसे देशों पर "पारस्परिक टैरिफ" लगाएगा। उनका कहना था कि अमेरिका उतना ही शुल्क लगाएगा जितना ये देश अमेरिकी वस्तुओं पर लगाते हैं।

ट्रंप कर रहे है पारस्परिक टैरिफ लगाने की तैयारी

ट्रंप ने साफ कहा, "हम जल्द ही पारस्परिक टैरिफ लगाएंगे। अगर भारत और चीन हमसे शुल्क लेते हैं, तो हम भी उन पर शुल्क लगाएंगे। हम निष्पक्ष व्यापार चाहते हैं।" उन्होंने दोहराया कि अमेरिका किसी के साथ पक्षपात नहीं करेगा।

अन्य खबरे