“एक्टिंग से संन्यास” लेने के बाद सेट पर दोबारा लौटे विक्रांत मैसी: पहुंचे देहरादून, शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, जानें पूरी खबर की क्या है सच्चाई…
“एक्टिंग से संन्यास” लेने के बाद सेट पर दोबारा लौटे विक्रांत मैसी

हाल ही में बॉलीवुड ऐक्टर विक्रांत मैसी के द्वारा एक्टिंग से ब्रेक लेने की खबर को शेयर करके अपने सभी फैंस को चौंका दिया गया था। हालांकि कई लोगों को तो लगने लगा था कि विक्रांत मैसी हमेशा के लिए रिटायरमेंट ले रहे हैं। लेकिन बाद में एक्टर ने यह क्लियर किया कि वह फैमिली को समय देने के लिए तथा अन्य कारणों की वजह से एक लंबा ब्रेक ले रहे हैं।

मूवी शूटिंग के लिए पहुंचे देहरादून:

आपको बता दें कि अब हाल ही में एक्टर विक्रांत मैसी को अपनी अगली फिल्म के लिए देहरादून में फिल्मी सेट पर स्पॉट किया गया है। दरअसल विक्रांत यहां पर अपनी फिल्म “आंखों की गुस्ताखियां” की शूटिंग करने के लिए आए हैं। उनकी इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस शनाया कपूर नजर आएंगी।

वायरल हो रहा है विक्रांत मैसी का एक वीडियो:

बता दें कि विक्रांत को इस दौरान एक ब्लैक पफर जैकेट पहने हुए देखा गया है। इसके अतिरिक्त उत्तराखंड के मुख्यमंत्री (CM) पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरस किया जा रहा है।जिसमें वह उनसे हाथ मिलाते तथा बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान ऐक्ट्रेस शनाया को भी डेनिम पैंट के साथ ही स्वेटर पहने हुए स्पॉट किया गया है।

प्यार, रोमांस तथा घोस्टिंग की होगी कहानी:

दरअसल “आंखो की गुस्ताखियां” प्यार, रोमांस तथा घोस्टिंग की एक कहानी है। फिल्म के प्लॉट के बारे में तो फिलहाल ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का निर्देशन संतोष सिंह के द्वारा किया जा रहा है।साथ ही इसे मानसी तथा वरुण बागला के द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। कहानी निरंजन अयंगर तथा मानसी बागला के द्वारा लिखी गई है। वहीं इसका संगीत सी गैर विशाल मिश्रा के द्वारा तैयार किया जाएगा।

इंस्टाग्राम के जरिए दी थी संन्यास की जानकारी:

बता दें कि पिछले दिनों एक्टर विक्रांत मैसी के द्वारा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी गई थी। जिसमें उन्होंने लिखा था कि “सभी को मेरा नमस्कार, पिछले कुछ वर्षों में मैंने बहुत कुछ देखा है, जो मेरे लिए काफी अद्भुत रहा है। आप सभी लोगों के प्यार और समर्थन का मैने हमेशा अभारी रहूंगा। 

लेकिन जैसे-जैसे वक्त आगे बढ़ रहा है, मुझे यह एहसास हो रहा है कि अब सही समय आ गया है कि मैं स्वयं को फिर से संभाल लूं तथा घर वापसी कर लूं। साथ ही एक पति, पिता तह बेटे के तौर पर भी अपने परिवार की देखभाल करूं। एक एक्टर होने के नाते वर्ष 2025 में हम लोग एक अंतिम बार मिलेंगे। मेरी 2 फिल्में बाकी हैं। आप सभी का धन्यवाद, मैं हमेशा आपका ऋणी रहूंगा।”

फैंस को लगा था बड़ा झटका:

वहीं इस खबर के पश्चात उनके सभी फैंस को बहुत झटका लगा था। उनके फैंस का कहना था कि करियर के पीक पर हों के बावजूद विक्रांत मैसी के द्वारा ऐसा फैसला क्यों लिया गया? वहीं कई लोगों के द्वारा इसे एक्टिंग से उनका संन्यास मान लो गया था।

मैं बुरी तरह से थक गया हूं: विक्रांत

हालांकि विक्रांत मैसी के द्वारा इस पर भी अपनी सफाई दी गई थी। मैसी के द्वारा यह कहा गया था कि मेरे इस बयान का पूरी तरह से बिल्कुल ही गलत मतलब निकाला गया है। मैं एक्टिंग करियर से संन्यास नहीं ले रहा हूं। मुझे सिर्फ एक लंबे ब्रेक की जरूरत है, क्योंकि फिलहाल मैं बुरी तरह से थक गया हूं और मेरा स्वास्थ्य भी कुछ समय से ठीक नहीं चल रहा है। इसलिए कुझे एक लंबा ब्रेक चाहिए।

अन्य खबरे