आज पूरे देशभर में राष्ट्रीय युवा दिवस यानी कि National Youth Day मनाया जा रहा है। यह दिन हर साल दिनांक 12 जनवरी को मनाया जाता है। इस तारीख को यह दिन मनाने का एक बेहद ही खास मकसद है। दरअसल, 12 जनवरी का ये अहम दिन स्वामी विवेकानंद की जयंती के रूप में मनाया जाता है।
स्वामी विवेकानंद का जीवन हर किसी के लिए एक प्रेरणा का भरपूर स्त्रोत रहा है। खासकर कि युवाओं को उनके पूरे जीवन से बहुत सारी सीख मिलती है। स्वामी विवेकानंद जी युवाओं से बेहद खास प्रेम करते थे और इसलिए उन्हें ज़िन्दगी में आगे बढ़ने के लिए उन्होंने अपने बहुत सारे विचार और साथ ही संदेश लोगों के साथ बांटें। उनकी सोच और सीख आज भी सभी लोगों को बहुत प्रेरित करती हैं।
जानें स्वामी विवेकानंद जी के विचार
वर्तमान के संयम में कई युवा मानसिक तनाव और बहुत तरह की समस्याओं से जूझ रहे हैं। ऐसे में स्वामीजी की जिंदगी के ये विचार उनके लिए एक आशा की किरण और साथ ही मार्गदर्शन का काम करेंगे। बीते कुछ समय से आज का युवा लगातार स्ट्रेस, डिप्रेशन जैसी समस्याओं से बेहद परेशान रह रहे हैं। ऐसे में स्वामी विवेकानंद जी के ये कुछ विचार आपको न सिर्फ जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे, बल्कि आपके जीवन में सही राह भी दिखाएंगे। आइए आज नेशनल यूथ डे के इस मौके पर जानते हैं स्वामी विवेकानंद के कुछ प्रेरणादायी विचारों के बारे में-
* उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक कि आपका लक्ष्य प्राप्त न हो जाए।* जैसा तुम सोचते हो, एक दिन वैसे ही बन जाओगे। खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल और अगर सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे।
* आपका सबसे बड़ा धर्म है अपने स्वभाव के प्रति सच्चा होना। इसलिए स्वयं पर विश्वास करो।
* जब तक भी जीना, तब तक सीखना, क्योंकि अनुभव ही पूरे जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक है।
* किसी दिन जब आपके सामने कभी कोई समस्या न आए, तो आप इसको लेकर सुनिश्चित हो सकते हैं कि आप गलत मार्ग पर चल रहे हैं।
* जो कुछ भी तुमको कमजोर बनाता है- शारीरिक, बौद्धिक या फिर मानसिक, उसे एकदम जहर की तरह त्याग दो
* एक वक्त में एक ही काम करो, ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा को मन से उसमें डाल दो और बाकि सबकुछ भूल जाओ।
* आपकी संगति आप को ऊंचा उठा भी सकती है और साथ ही यह आपको ऊंचाई से एकदम गिरा भी सकती है, इसलिए संगति एकदम अच्छे लोगों से करें।
* सफलता की तरफ सबसे पहला कदम जोखिम उठाना है, इसलिए असफलताएं आपको जीत से कहीं अधिक प्रदान करती हैं।
* जब आपके दिमाग और दिल के बीच मतभेद चल रहा हो, तब हमेशा अपने दिल की सुनना।