महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के दौरान ताली बजाने लगे CM नीतीश कुमार!: जब स्पीकर ने की कोशिश रोकने की...जमकर वायरल हो रहा वीडियो जानें पूरी खबर
महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के दौरान ताली बजाने लगे CM नीतीश कुमार!

राजनीति: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें यह देखा जा सकता है कि वह महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित की जा रही श्रद्धांजलि सभा में ताली बजाते रहे हैं। दरअसल यह पूरी घटना बिहार की राजधानी पटना के गांधी घाट पर हुई है, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई अन्य नेता भी महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे थे।

जानते हैं क्या है पूरा मामला:

आपको बता दें कि श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी जी को याद करते हुए वहां मौजूद सभी लोगों के द्वारा 2 मिनट का मौन रखा गया था। लेकिन जैसे ही मौन समाप्त हुआ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ताली बजाने लगे। इस पर तुरंत ही बिहार विधानसभा के स्पीकर नंद किशोर यादव के द्वारा उन्हें रोका गया।

लेकिन यह पूरा दृश्य वहां मौजूद लोगों के द्वारा कैमरों में कैद कर लिया गया। जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी भी वायरल हो गया है। तत्पश्चात यह पूरा मामला अब काफी चर्चा का विषय बन गया है। वहीं इस घटना के सामने आने के पश्चात राजनीतिक गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है। 

नीतीश कुमार की ठीक नहीं है मानसिक स्थिति: तेजस्वी यादव

दअरसल वीडियो वायरल होने के पश्चात RJD के तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार सीएम के इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया कि आज के दिन गोडसे की तरफ से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या करने पर ताली बजाकर उसका जश्न मनाते हुए गोडसे उपासक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार। 

उन्होंने आगे लिखा कि नीतीश कुमार पूरे तन-मन से गोडसे तथा संघ के आराधक है। क्या यह घटना नहीं दर्शा रही है कि उनकी मानसिक स्थिति अब प्रदेश चलाने योग्य नहीं रही है? दशहरे के दिन भी आयोजित किए गए रावण दहन कार्यक्रम में उन्होंने तीर-धनुष नीचे को फेंक दिया था। 

जिसके पश्चात कुछ लोगों के द्वारा बताया गया था कि उस वक्त उनकी मानसिक स्थिति ऐसी थी कि नीतीश जी को लगा कि तीर-धनुष की जगह पर किसी ने उनके हाथ में सांप थमा दिया हो, इसलिए उन्होंने एकाएक उसे नीचे फेंक दिया।

अब भगवान ही मालिक है बिहार का: सुनील सिंह

वहीं इस मामले में RJD के कद्दावर नेता तथा पूर्व MLC सुनील सिंह के द्वारा तंज कसते हुए कहा गया कि बिहार का अब भगवान ही मालिक है। बताइए जिस राज्य के मुखिया ही इस प्रकार की हरकत करे तो इस विषय पर और क्या ही कहना है। नीतीश कुमार अब मानसिक तौर पर बीमार हो गए हैं। इसलिए उन्हें स्वतः ही अपना पद छोड़ देना चाहिए। 

भाजपा के दबाव में गड़बड़ा गए हैं नीतीश कुमार: मृत्युंजय तिवारी

वहीं RJD के नेता मृत्युंजय तिवारी के द्वारा भी कहा गया कि नीतीश कुमार बिल्कुल गड़बड़ा गए हैं। बताइए महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर वह ताली बजा रहे हैं। भाजपा के दबाव में वह गड़बड़ा गए हैं। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष के द्वारा नीतीश कुमार को रोका गया। हमें जानना है कि आखिर नीतीश कुमार को हो क्या हो गया है?

पहले भी अपने व्यवहार की वजह से चर्चा में रहे हैं नीतीश कुमार:

आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार 73 वर्षीय नीतीश कुमार अपने व्यवहार को ही लेकर चर्चा में रहे हैं। दअरसल बिहार विधानमंडल में जनसंख्या नियंत्रण पर कुछ बोलने के दौरान नीतीश पति पत्नी के रिश्तों को लेकर ऐसी कुछ बातें बोल गए थे जिसके चलते उनकी काफी बदनामी हुई थी। 

इसके अतिरिक्त लोकसभा चुनाव की रैली तथा चुनाव के पश्चात एनडीए (NDA) की बैठक में वह पीएम नरेंद्र मोदी का पैर छूने तक चले गए थे। जिसके बाद लोगों ने उनके इस वीडियो को खूब वायरल किया था। 

इसी प्रकार एक रैली में प्रधानमंत्री मोदी के नाखून में लगे हुई वोटिंग के निशान को एकटक देखने लगे थे। अपने साथी मंत्री अशोक चौधरी के साथ में माथा टकराने लगे थे। इसके अतिरिक्त महावीर को श्रद्धांजलि देने के दसमय सीएम नीतीश अशोक चौधरी के सिर पर ही फूल डालने लगे थे। इस प्रकार विपक्षी नेता तेजस्वी यादव तथा प्रशांत किशोर लगातार सीएम नीतीश के इस प्रकार के व्यवहार को लेकर उनपर निशाना साधते रहे हैं।

अन्य खबरे