यदि आप किसी योजना से जुड़कर उसका लाभ लेना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है कि आप सबसे पहले यह चेक कर लें कि क्या आप उस योजना के लिए पात्र हैं भी अथवा नहीं। दरअसल हर एक योजना की पात्रता अलग-अलग होती है। जैसे यदि हम बात करें आयुष्मान भारत योजना की, तो इसके लिए भी एक पात्रता सूची है। जिसमें यह बताया गया है कि कौन कौन से लोग इस योजना के लिए पात्र होंगे।
योजना के लिए बनता है आयुष्मान कार्ड:
आपको बता दें कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं तथा फिर इस कार्ड के माध्यम से आप सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज भी करवा सकते हैं। ऐसे में यदि आप भी आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो उसके लिए पहले यह अवश्य चेक कर लें कि क्या आप इस आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए पात्र हैं भी अथवा नहीं।
सबसे पहले जानें कि आखिर क्या मिलता है इस योजना में लाभ:
दरअसल यदि आपका भी आयुष्मान कार्ड बन जाता है तो आप इस कार्ड के माध्यम से सूचीबद्ध अस्पताल, जो अस्पताल “आयुष्मान भारत योजना” के अंतर्गत पंजीकृत हैं, में अपना मुफ्त में इलाज करवा सकते हैं। बता दें कि इसमें आप हर साल 5 लाख रुपये तक का अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं जिसका पूरा खर्चा केंद्र सरकार के द्वारा उठाया जाएगा।
कैसे चेक करें आयुष्मान कार्ड बनवाने की क्या है पात्रता:
1)पहला स्टेप:
यदि आप चाहते हैं कि आपका भी आयुष्मान कार्ड बन जाए तो इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी हो जाता है उसकी पात्रता जांचना। दरअसल पात्रता चेक करने हेतु आपको सबसे पहले इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट यानि https://pmjay.gov.in/ पर जाना होगा। उसके पश्चात आपको 'Am I Eligible' वाले ऑप्शन पर जाकर क्लिक करना होगा।
2)दूसरा स्टेप:
इसके बाद आपको सबसे पहले तो यहां अपना 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर भरना पड़ता है, जिस पर एक ओटीपी (OTP) आएगा तथा आपको उस ओटीपी को भी यहां पर ही दर्ज करना होता है।तत्पश्चात स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को आपको भरना होता है तथा लॉगिन करना पड़ेगा।
फिर आपके सामने 2 विकल्प आएंगे। जहां सबसे पहले तो आपको अपना राज्य चुनना तथा दूसरे में आपको अपना जिला चुनना पड़ेगा।
3)तीसरा स्टेप:
इसके पश्चात आपको सर्च करने के लिए कोई भी एक दस्तावेज चुनना है, जैसे आप अपना आधार कार्ड चुन सकते हैं अथवा कोई और दस्तावेज भी चुन सकते हैं।
वहीं यदि आपने आधार कार्ड चुना है तो यहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर भरना होगा।इसके पश्चात आपको सर्च पर जाकर क्लिक करना होगा तथा इस प्रकार आप यह जान पाएंगे कि आपका आयुष्मान कार्ड बन पाएगा अथवा नहीं। यानि आप इस योजना के पात्र हैं अथवा नहीं।
विश्व की है सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना:
आपको बता दें कि आयुष्मान भारत योजना को केंद्र सरकार के द्वारा संचालित किया जाता है। साथ ही यह पूरे विश्व की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना भी है, जिसके अंतर्गत 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज का लाभ दिया जाता है। अतः यदि आप इस योजना के लिए पात्र हैं तो आप आवेदन करके इसका लाभ अवश्य ले सकते हैं और अपने स्वास्थ्य की देखभाल अच्छे तरीके से कर सकते हैं।