New Delhi रायसीना डायलॉग: पीएम मोदी आज करेंगे उद्घाटन, ग्रीक पीएम क्यारीकोस होंगे मुख्य अतिथि, जानिए क्या है मकसद ?
New Delhi रायसीना डायलॉग

पीएम मोदी आज रायसीना डायलॉग सम्मेलन के 9वे संस्करण का उद़्घाटन करने जा रहे हैं जोकि 23 फरवरी तक दिल्ली में चलने वाला है। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि हेलेनिक गणराज्य (ग्रीस) के प्रधानमंत्री क्यारीकोस मित्सोटाकिस हैं।

आपको बता दें कि ग्रीस पीएम मित्सोटाकिस इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहले ही भारत पहुंच चुके हैं। मालूम हो रहा है कि उनकी उपस्थिति में इस सम्मेलन में वैश्विक समुदाय के गंभीर मुद्दों को किस तरह से सुलझाया जाए, उस पर भी चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन के अंदर 115 देशों के 2500 डेलीगेट भी शामिल होंगे, आपको बता दें कि कार्यक्रम की शुरुआत पीएम मोदी के संबोधन से होगी।


ग्रीक पीएम मंगलवार देर रात पहुंचे नई दिल्ली 

आपको बता दें कि ग्रीस के पीएम मंगलवार को देर रात से नई दिल्ली पहुंचे जहां पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने हवाईअड्डे पर उनका स्वागत किया।  ग्रीक पीएम के भारत आने पर विदेश मंत्रालय ने बेहद खुशी जाहिर की है। जिसकी अभिव्यक्ति ऑफिशियल ट्वीट 'पीएम मित्सोटाकिस का हार्दिक स्वागत।' में भी देखी जा सकती है।


15 सालों के बाद पहली बार करने जा रहे हैं दौरा

विदेश मंत्रालय के मुताबिक,  उनका कहना है कि यह 15 सालों के बाद ग्रीस के किसी भी नेता की भारत की पहली द्विपक्षीय यात्रा होने जा रही है। आखिरी बार साल 2008 के अंदर ग्रीस के प्रधानमंत्री भारत के दौरे पर आए थे। उसी वक्त जनवरी 2008 में भारत दौरे पर आए तत्कालीन ग्रीक के प्रधानमंत्री कोस्टास करमनलिस के साथ साथ  विदेश मंत्री डोरा बाकोयानिस भी उनके साथ मौजूद थे।

द्विपक्षीय वार्ता करते नजर आएंगे पीएम मोदी

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि ग्रीस के पीएम मिसोताकिस की भारत यात्रा से दोनों देशों की साझेदारी और भी ज्यादा मजबूत होने की संभावना है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी ग्रीस के पीएम के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। वहीं इसके साथ ही वह उनके सम्‍मान में भोजन की मेजबानी भी करेंगे।

अन्य खबरे