Monkey Pox In India: भारत में देखने को मिला मंकी पॉक्स का एक संदिग्ध मामला, आदमी के नमूने एकत्रित किए गए, जानिए क्या है खतरे की घंटी?
Monkey Pox In India

पूरी दुनिया के कई सारे देशों में कहर बरपा चुके मंकी पॉक्स का एक संदिग्ध मामला अब भारत में भी देखने को मिला है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसको।लेकर रविवार को कहा कि एमपॉक्स ट्रांसमिशन से पीड़ित एक देश से हाल फिलहाल में ही यात्रा करने वाले एक व्यक्ति की पहचान इस मंकी पॉक्स बीमारी के संदिग्ध मामले के रूप में की गई है।

मरीज की हालत फिलहाल स्थिर

समाचार एजेंसी के अनुसार मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि मरीज को एक अस्पताल में एकदम अलग कर दिया गया है और फिलहाल वर्तमान में उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है, चिंता का कोई भी कारण नहीं है। इसके अलावा मंत्रालय ने कहा कि आदमी से नमूने एकत्र कर लिए गए हैं और एमपॉक्स की किसी भी तरह से उपस्थिति की पुष्टि करने के लिए परीक्षण किया जा रहा है।

लगातार कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है

वहीं पर मंत्रालय ने ये भी कहा कि, ' इस मामले को स्थापित प्रोटोकॉल के अनुरूप प्रबंधित किया जा रहा है और तमाम तरह के संभावित स्रोतों की पहचान करने और देश के अंदर इस प्रभाव का आकलन करने के लिए संपर्क ट्रेसिंग भी फिलहाल जारी है।'

साथ ही मंत्रालय ने ये भी कहा कि इस मामले का जोखिम विकास राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के द्वारा किए गए पहले के मूल्यांकन के अनुरूप ही है और किसी भी तरह की अनुचित चिंता का कोई भी कारण नहीं है। मंत्रालय ने आगे कहा कि देश ऐसे अलग-अलग यात्रा से संबंधी मामलों से निपटने के लिए पूरी तरह से एकदम तैयार है और किसी भी तरह के संभावित जोखिम को प्रबंधित करने और कम करने के लिए भी एकदम मजबूत उपाय हैं।

अन्य खबरे