यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़: महिलाओं और बच्‍चों समेत अब तक 122 लोगों की मौत, जानें आखिर कैसे हुआ यह भयावह हादसा?
यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक बहुत बड़ा हादसा हुआ है। दरअसल यहां के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में मौजूद फुलरई गांव में हो रहे भोले बाबा के सत्संग में अचानक भगदड़ मच गई। सत्संग में मची इस भगदड़ में करीब 122 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। बता दें कि मरने वालों में अधिकतर महिलाएं तथा बच्‍चे शामिल हैं।इसके साथ ही इस हादसे में तकरीब 150 से अधिक श्रद्धालु घायल भी हो गए हैं। घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद आला अधिकारी भी वहां पर मौके से पहुंच गए हैं। बता दें कि मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है तथा हादसे की जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन किया है।

आइए जानते हैं कि कैसे हुई यह घटना:

दरअसल स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया है कि पिछले करीब 10 सालों से यह सत्संग किया जा रहा था। इसी क्रम में आज यानि मंगलवार को हाथरस के सिकंदराराऊ के रत्तीभानपुर में यह सत्संग हो रहा था।लोगों ने बताया कि सत्संग में करीब 5 हजार से 10 हजार के बीच लोग जुटे हुए थे। उन्होंने बताया सत्संग वाली जगह काफी छोटी थी लेकिन भीड़ बहुत ज्यादा थी। लोगों के मुताबिक गर्मी बहुत ज्यादा थी और किसी कारण से वहां भगदड़ मच गई। ऐसा कहा जा रहा है कि प्रवचन ख़त्म होने के बाद बाबा नारायण हटी के पैर छूने तथा उनसे आशीर्वाद लेने की वजह से ही यह भगदड़ मची है। भगदड़ में सभी लोग एक के ऊपर एक करके भागने लगे और अंततः यह जानलेवा साबित हुआ।

जानिए जिलाधिकारी आशीष पटेल ने क्या कहा:

हाथरस के जिलाधिकारी आशीष कुमार पटेल ने बताया है कि हाथरस में हुई इस घटना के बाद करीब 50 से 60 शव लाए गए हैं। वहीं एटा CMO के मुताबिक, अब तक 27 शव एटा में पहुंच चुके हैं। वहीं SSP एटा राजेश कुमार ने बताया है कि एटा पहुंचे 27 शवों में कुल 23 महिलाएं तथा 3 बच्चे और 1 पुरुष शामिल है।उन्होंने बताया कि अब तक कुल 122 लोगों की मौत हो गई है तथा करीब 150 से अधिक लोग घायल हैं। जानकारी के अनुसार घायलों को बस तथा टैंपों में लादकर जिला अस्पताल ले जाया गया है। 

बता दें कि मौके पर कई थानों की पुलिस फोर्स भी बुलाई गई है। वहीं 150 से अधिक घायल हुए लोगों को भी एटा ले जाया गया। वहीं कुछ को सिकंदराराऊ के ट्रोमा सेंटर में भी भर्ती कराया गया है।

हादसे के पीछे व्यवस्थापकों की बताई जा रही गलती:

दरअसल दोपहर लगभग 12.30 बजे जब सत्संग समाप्त होने हो गया तो भीड़ को एक तरफ रोक दिया गया था। इसके साथ ही भोले बाबा को पीछे वाले दरवाज़े से निकाला जा रहा था। इस वजह से वाहन अंदर काफी दबाव बढ़ गया। 

बताया जा रहा है कि वहां अंदर एक गहरा गड्ढा भी था, जिसमें कुछ लोग गिर गए, जिससे बाकी लोग घबरा गए और भगदड़ मच गई। लोग एक-दूसरे को रौंदते हुए निकलते रहे। उसी गड्ढे में गिरकर कई लोगों की अब तक मौत हो गई।

मृतकों के परिजनों को मिलेगा 2-2 लाख रुपये का मुआवजा:

हाथरस में इस दुर्घटना के बाद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के द्वारा मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का भी निर्देश दिया गया है। साथ ही दूसरी ओर बताया जा रहा है कि इस मामले में कार्यक्रम के आयोजकों के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज की जाएगी। बता दें कि प्रशासन फिलहाल आयोजकों के खिलाफ बड़ी कोई कार्रवाई करने की तैयारी में है।

आइए जानते हैं कि कौन हैं बाबा नारायण साकार हरि:

हाथरस में सत्संग करने आए बाबा नारायण साकार हरि एटा के गांव बहादुर नगरी के रहने वाले हैं। उनकी शुरुआती पढ़ाई लिखाई यहीं पर हुई है। कॉलेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद वह आईबी में नौकरी करने लगे थे।लेकिन किसी कारणवश बाद में वह आध्यात्म की तरफ मुड़ गए। उन्‍होंने इसके बाद अपना नाम बदलकर नारायण साकार हरि रख लिया। बता दें कि वह गेरुआ कपड़े नहीं पहनते हैं बल्कि सफेद सूट, टाई तथा जूते में नजर आते हैं। बता दें कि उनकी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अच्छी पैठ भी है। 

कई लोगों ने हादसे को लेकर जताया दुख:

1)राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू:

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के द्वारा भी हादसे पर दुख जताया गया है। उन्‍होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्‍स पर लिखा है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई इस दुर्घटना में महिलाओं तथा बच्चों समेत अनेक श्रद्धालुओं की मृत्यु की सूचना हृदय विदारक है। मैं उन लोगों के प्रति जिन्होंने अपने परिवारजनों को खोया है, गहन शोक संवेदना व्यक्त करती हूं। साथ ही घायल हुए लोगों के जल्दी स्वस्थ होने की भी कामना करती हूं।

2)CM योगी आदित्यनाथ:

यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने भी हाथरस हादसे की दुर्घटना पर दुख जताते हुए अपने सोशल मीडियो अकाउंट एक्‍स पोस्‍ट करते हुए लिखा है कि जनपद हाथरस की इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद तथा हृदय विदारक है।मेरी संवेदनाएं सभी शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। उन्होंने लिखा कि संबंधित अधिकारियों को राहत तथा बचाव कार्यों को युद्ध स्तर पर संचालन करने तथा घायलों को समुचित उपचार के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।

3)कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे:

बता दें कि कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इस हादसे को लेकर दुख जताया है। उन्‍होंने भी अपने एक एक्‍स पोस्‍ट में लिखा है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस के सत्संग के दौरान भगदड़ मच जाने से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर मिलना बेहद पीड़ादायक है।हादसे के दृश्य बेहद हृदयविदारक हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति हम अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। सरकार तथा प्रशासन से यह आग्रह करते हैं कि सभी घायलों के उपचार में कोई भी कमी न रखें तथा पीड़ितों को त्वरित मुआवज़ा भी उपलब्ध कराया जाए।उन्होंने लिखा कि विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं से भी मेरा  अनुरोध है कि वह हादसे में पीड़ित हुए सभी लोगों को हर संभव मदद अवश्य पहुंचाएं।

4)राहुल गांधी:

राहुल गांधी ने भी हाथरस हादसे पर दुख जताया है। उन्‍होंने कहा है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के समय मची भगदड़ से कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर मिलना अत्यंत पीड़ादायक है। सभी शोकाकुल परिजनों को मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी आशा करता हूं।उन्होंने कहा कि मैं सरकार तथा प्रशासन से भी यह अनुरोध करता हूं कि घायलों को हर संभव उपचार तथा पीड़ित परिवारों को तुरंत राहत उपलब्ध कराएं। INDIA के सभी कार्यकर्ताओं से भी अनुरोध है कि वह राहत तथा बचाव में अपना सहयोग प्रदान करें।

सीएम योगी ने दिए अधिकारियों को निर्देश:

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा हाथरस की घटना के बाद मुख्य सचिव तथा DGP को हाथरस के लिए रवाना कर दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अधिकारियों के अतिरिक्त मंत्री लक्ष्मी नारायण तथा संदीप सिंह भी हाथरस जाकर पूरे हालात का जायजा लेंगे।इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा संज्ञान लेते हुए सभी अधिकारियों से राहत कार्य में जुटने के लिए भी कहा गया है। साथ ही उन्‍होंने कई अधिकारियों को तत्काल रूप से मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में और तेजी लाने का निर्देश भी दिया है।

हादसे की जांच के लिए गठित की गई टीम:

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के द्वारा हादसे की जांच के लिए एक कमेटी भी गठित की गई है। बता दें कि इस हादसे की अब अलीगढ़ मंडल के वरिष्ठ अफसर की कमेटी के द्वारा जांच की जाएगी। ADG आगरा तथा कमिश्नर अलीगढ़ की अध्यक्षता में इस कमेटी का गठन किया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं हादसे के कई वीडियो:

दरअसल हाथरस में हुई इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी इस घटना के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिनमें देखा जा सकता है कि कई लोग अस्‍पताल परिसर के बाहर अचेत अवस्‍था में पड़े हुए नजर आ रहे हैं। इन सभी वीडियो को देख कर लोग भी काफी भावुक हो रहे हैं और पीड़ितों के लिए दुआएं कर रहे हैं।