आचार संहिता हटते ही एक्शन में हापुड़ एसपी: 10 दरोगा समेत 33 पुलिसकर्मी किए लाईन हाजिर
आचार संहिता हटते ही एक्शन में हापुड़ एसपी

हापुड़: लोकसभा चुनाव बाद आचार संहिता हटते ही हापुड़ पुलिस कप्तान एक्शन मोड में आ गए है। दरअसल एसपी अभिषेक वर्मा ने लापरवाही बरतने के कारण 33 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। जिसमें एक इंस्पेक्टर सहित दस  दरोगा और 22 सिपाही शामिल है।

 एसपी अभिषेक वर्मा के तेवर हुए सख्त? 

एसपी अभिषेक वर्मा ने चुनाव की समाप्ति के तुरंत बाद कोतवाली प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी को न्यायालय की सुरक्षा का दायित्व सौंपा है। वही कार्यालय में नियुक्त वाचक प्रभाकर कैंतूरा को पिलखुआ का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। इतना ही नही विवेचना में लापरवाही के कारण छिजारसी चौकी पर नियुक्त दरोगा शिवकुमार को निलंबित कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि जनपद में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए एसपी ने इन कार्यवाहियों को निर्धारित किया है।

 दरोगा को किया लाईन हाजिर 

➡️ इंस्पेक्टर मनोज बालियान, जो पिलखुआ कोतवाली में तैनात थे।

➡️ दरोगा शिवांग शेखर, जो पिलखुआ कोतवाली के चौकी प्रभारी थे।

➡️ दरोगा शरद यादव, जो साइलो-2 थाना देहात के चौकी प्रभारी थे।

➡️ दरोगा अनिल यादव, जो थाना देहात के चौकी प्रभारी थे।

➡️ दरोगा सौरभ गंगवार, जो नगर कोतवाली सिकंदर गेट  के चौकी प्रभारी थे।

➡️ दरोगा हरिओम, जो पिलखुआ कोतवाली के HPDA के चौकी प्रभारी थे।

➡️ अजीत कुमार, जो गढ़मुक्तेश्वर के कस्बा चौकी प्रभारी थे।

➡️ राहुल सिसोदिया, जो नगर कोतवाली के चौकी साइलो-1 चौकी के प्रभारी थे।

➡️ दरोगा कंवर सिंह, जो थाना सिंभावली में नियुक्त थे। 

➡️ दरोगा सुधीर कुमार, जो थाना बाबूगढ़ में नियुक्त थे।

➡️ दरोगा वरुण कुमार, थाना बहादुरगढ़ में नियुक्त थे।

इन सिपाहियों पर भी हुई कार्यवाही 

➡️ सिपाही तीरथ, प्रिंस यादव, शक्ति सिंह, सिपाही चालक अमित सोलंकी, जो गढ़मुक्तेश्वर में नियुक्त थे लाइन हाजिर किए गए।

➡️ नगर कोतवाली में नियुक्त हेड कांस्टेबल सुमित, हेड कांस्टेबल यामीन, कांस्टेबल नवनीत, कांस्टेबल अमित, कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल सतेंद्र, को लाइन हाजिर किया गया।

➡️ थाना बाबूगढ़ में नियुक्त हेड कांस्टेबल अमित, सिपाही चालक हरेंद्र सिंह को लाइन हाजिर किया गया।

➡️ हेड कांस्टेबल रणजीत सिंह और मोहित शर्मा, जो थाना देहात में नियुक्त थे उन्हें लाइन हाजिर किया गया।

➡️ हेड कांस्टेबल भगवती प्रसाद, जो पिलखुआ में नियुक्त थे, लाइन हाजिर किया गया।

➡️ हेड कांस्टेबल असलम और अर्जुन सिंह, जो थाना धौलाना में तैनात थे लाइन हाजिर किए गए।

➡️ कांस्टेबल मनीष कुमार , जो थाना कपूरपुर में नियुक्त थे लाइन हाजिर किए गए।

➡️ हेड कांस्टेबल राजन, जो थाना हाफिजपुर में नियुक्त थे लाइन हाजिर किए गए।

➡️ हेड कांस्टेबल शोएब जो थाना सिंभावली में नियुक्त थे लाइन हाजिर किए गए।

➡️ चालक मुनेंद्र सिंह, थाना बहादुरगढ़ को लाइन हाजिर किया गया।

एसपी अभिषेक वर्मा की इस कार्यवाही के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। उम्मीद है कि एसपी अभिषेक वर्मा की यह कार्यवाही जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने में काफ़ी कारगर साबित होगी।