पुलिस विभाग के 4 इंस्पेक्टर का हुआ प्रमोशन, बने डीएसपी: पुलिस आयुक्त राकेश कुमार ने लगाए सितारे
पुलिस विभाग के 4 इंस्पेक्टर का हुआ प्रमोशन, बने डीएसपी

खबर फरीदाबाद से है जहां पर पुलिस के 4 इंस्पेक्टर पदोन्नित होकर डीएसपी बने हैं। पुलिस आयुक्त कार्यालय में पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य के द्वारा पदोन्नत हुए पुलिस अधिकारियों को सितारा लगाया गया व मिठाई खिलाकर बधाई दी गई और इसके अलावा  उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। पदोन्नति पाने वालो के नाम कुछ इस तरह हैं, इंस्पेक्टर भारतेंद्र कुमार, मदन सिंह, सुदीप सिंह और शैलेंद्र सिंह के नाम शामिल है जो अब पदोन्नति प्राप्त करने के बाद डीएसपी बन चुके हैं। इन चारो पुलिस अधिकारियों ने वर्ष 2003 में बतौर सब इंस्पेक्टर हरियाणा पुलिस विभाग को ज्वाइन किया था।

आओ थोड़ा जानते है चारों पदोन्नित के बारे में

बता दें की एसीपी भारतेंद्र कुमार जिला महेंद्रगढ़ झिगवान गावं के रहने वाले है। वहीं पर थाना सेक्टर 58 में थाना प्रबंधक ओर आर्थिक अपराध शाखा सेंट्रल के प्रभारी भी रह चुके है। फिलहाल वो अभी पुलिस आयुक्त के स्टाफ ऑफिसर के पद पर तैनात है।
वहीं एसीपी मदन सिंह जिला रेवाड़ी मोतलां खुर्द गांव के रहने वाले हैं और मदन सिंह साल 2019 में आर्थिक अपराध शाखा एनआईटी में बतौर इंचार्ज तैनात थे और इसके अलावा अभी वो आर्थिक अपराध शाखा सेंट्रल में इंचार्ज की भूमिका निभा रहे है। 
इसके अलावा एसीपी सुदीप सिंह गाँव जांडवाला फतेहाबाद से ताल्लुक  रखते हैं। वो थाना कोतवाली, मुजेसर, सिटी बल्लभगढ़, आदर्शनगर व क्राइम यूनिट-56 फऱीदाबाद के इंचार्ज भी रह चूके हैं। इसके अलावा अभी बेहतर सर्विस रिकॉर्ड के साथ साथ कार्य दक्षता और कुशल व्यवहार के आधार पर साल 2021 में फरीदाबाद से डेपुटेशन पर विदेश मन्त्रालय में भी उनका सिलेक्शन हुआ था। और फिलहाल में वो भारतीय दूतावास, बीजिंग चाईना मे अपनी सेवायें दे रहे हैं।

इसके बाद शैलेंद्र सिंह जिला दादरी के रहने वाले हैं और इनके पिता अतर सिंह अहलावत वर्ष 1996 में बतौर एसएसपी फरीदाबाद में रह चुके हैं। एसीपी शैलेंद्र सिंह के एक छोटे भाई हैं विकास जो दिल्ली में अधिकारी है। इन चारो पुलिस अधिकारियों ने हरियाणा के अलग अलग जिलों में अपनी सेवाएं दी हैं और इन सभी को कई सालों का अनुभव भी रहा है जिसकी बदौलत उन्होंने अपने कर्तव्य को एकदम बेहतरीन ढंग से निभाया है।

पुलिस आयुक्त ने उज्जवल भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं

पुलिस आयुक्त ने इन सभी पुलिस अधिकारियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी कड़ी तपस्या और कड़ी मेहनत की बदौलत उन्होंने आज इस मुकाम को हासिल किया है। वहीं उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों ने पुलिस विभाग के अलग अलग पदों पर कार्यरत रहकर अपनी सेवाएं दी हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रमोशन के साथ-साथ उनकी जिम्मेदारियां और भी ज्यादा बढ़ी है इसलिए अपने पद की गरिमा को बनाए रखें तथा पुलिसकर्मी ओर ज्यादा मेहनत करते हुए सच्ची  ईमानदारी और सच्ची निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करें।

अन्य खबरे