हरियाणा से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जिसने राज्य के सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। बता दें कि इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी के काफिले पर कार सवार बदमाशों ने गोलियों की जमकर बरसात कर दी। मिली जानकारी के मुताबिक वो बराही गांव से बहादुरगढ़ आ रहे थे। इस घटना में प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी और जय किशन दलाल का निधन हो गया है। इस घटना में दो लोग घायल भी हुए है जोकि फिल्हाल उपचाराधीन है। बताया जा रहा है कि बदमाश आई- 20 कार में सवार होकर आए थे।
गौरतलब है कि इनेलो के पूर्व अध्यक्ष और बहादुरगढ़ से दो बार विधायक रह चुके नफे सिंह राठी की बीते रविवार शाम को गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं इस हमले में पार्टी के कार्यकर्ता जयकिशन दलाल की गोली लगने से मौत हो गई है हालांकि पूर्व विधायक के सुरक्षाकर्मी संजीत कबलाना और ड्राइवर संजय गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनकी इलाज चल रहा है।
हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल लाए गए दो लोगों की पहले ही मौत हो चुकी थी बाकी बचे अन्य दो को कंधे और जांघों पर गोलियां लगी हैं। जिनकी इलाज चल रहा है। वहीं अगर हमलावरों की बात की जाए तो झज्जर जिले में बहादुरगढ़ से करीब तीन किलोमीटर दूर सांखौल-बराही रेलवे क्रॉसिंग पर इस वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें पूर्व विधायक राठी अपनी फॉरच्यूनर गाड़ी में आसौदा गांव में शोक जताने गए थे। वहां से बहादुरगढ़ लौटते वक्त सांखौल-बराही रेलवे क्रॉसिंग पर फाटक बंद होने से चालक ने गाड़ी रोक ली। इस दौरान पीछे से कार में आए चार-पांच हमलावरों ने उनकी गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हमलावर का मकसद ही था राठी को निशाने बनाने का और वो अपने मकसद में कामयाब हुए, राठी की मौके पर ही मौत हो गई, ये पूरा वाकया पूर्व निर्धारित प्रतीत जोकि जांच का विषय हैं।
बता दें कि गाड़ी में पिछली सीट पर बैठे पार्टी कार्यकर्ता जयकिशन दलाल को भी गोली लगी जिसमें उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बात यहीं नहीं रुकी हमलावरों ने आसपास मौजूद लोगों पर भी फायरिंग की । वहीं हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद गाड़ी को मोड़कर बराही की तरफ भाग निकले।
हालांकि इस घटना के बाद यहां कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं। वहीं अगर पुलिस के द्वारा की गई प्रारंभिक जांच की बात की जाए तो पुलिस का कहना है कि इस घटना में हमलावरों के द्वारा 50 से ज्यादा राउंड फायरिंग की बात सामने आई है। मौके से 20 खोल बरामद हुए हैं। हालांकि हत्या किस वज़ह से हुई है ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन पुलिस बहुत ही गम्भीरता से मामलें के तह तक जाने में लगी है। बताया जा रहा है कि पूर्व विधायक को धमकियां मिल रही थीं। इसके लिए उन्होंने सुरक्षा मांगी थी लेकिन अभी तक उन्हें सुरक्षा नहीं मिली थी।
हालांकि इस वारदात पर झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने कहा कि हमें फायरिंग की एक घटना की सूचना मिली थी। सीआईए और एसटीएफ की टीमें काम कर रही हैं। आरोपियों की तलाश जारी है। सम्भवतः जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
वहीं इस सनसनीखेज वारदात के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है। यहां तक कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हरियाणा में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या करने का बेहद दुःखद है। यह प्रदेश की कमजोर कानून व्यवस्था को दर्शाता है। इस घटना से स्पष्ट हो रहा है यहां कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है। राज्य में कोई भी अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। आगे उन्होंने पोस्ट में लिखा कि दिवंगत आत्मा को मेरी श्रद्धांजलि व परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है कि परिवारजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। हमले में घायल हुए सुरक्षाकर्मियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।