गुरुग्राम: एल्विश यादव समेत अन्य पर 32 बोर गाने की शूटिंग में दूसरे देशों के सांपों को इस्तेमाल करने का आरोप लगा।
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज राणा की अदालत ने यूट्यूबर एल्विश यादव व मशहूर सिंगर राहुल फाजिलपुरिया समेत अन्य पर केस दर्ज करने का आदेश दिया है। एल्विश यादव समेत अन्य पर 32 बोर गाने की शूटिंग में दूसरे देशों के सांपों को इस्तेमाल करने का आरोप है। अब इस मामले में 10 अप्रैल को सुनवाई होगी। दूसरी तरफ याचिकाकर्ता पर हमला होने की आशंका होने पर पुलिस की ओर से याचिकाकर्ता को सुरक्षा दे दी गई थी।
पीएफए के सदस्य याचिकाकर्ता सौरभ गुप्ता ने पिछले साल नवंबर में अदालत में याचिका दायर कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एल्विश सहित अन्य पर मामला दर्ज करने की मांग की थी। इस मामले की पहले सुनवाई ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट प्रगति राणा की अदालत में हुई थी। बाद में यह मामला अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज राणा की अदालत में आ गया था।
बृहस्पतिवार को अदालत में मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के वकील ने दलील दी कि गाने की शूटिंग के लिए जो अनुमति प्रशासन की तरफ से ली गई थी, उसमें दूसरे देशों के सांपों की इस्तेमाल के बारे में नहीं बताया गया था। गाने की शूटिंग के लिए स्कूल की अनुमति ली गई थी। अदालत ने याचिकाकर्ता की दलील सुनने के बाद बादशाहपुर थाना पुलिस को प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज करने का आदेश दिया है।
याचिकाकर्ता सौरभ गुप्ता ने वकील जुगल किशोर गुप्ता ने बताया कि कोर्ट ने पुलिस को केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच करने को कहा है। उन्होंने बताया कि पीपल फॉर एनिमल पहले से ही एल्विश यादव और मशहूर सिंगर राहुल समेत अन्य पर केस दर्ज कर मामले की जांच करने की मांग कर रहा था। उन्होंने बताया कि गाने में अमेरिकन मूल के सांपों का गाने की शूटिंग में इस्तेमाल हुआ था।
फिर बढ़ीं एल्विश यादव की मुसीबतें
हाल में नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव को सांपों के जहर बेचन के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। नोएडा पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के बाद जेल भेज दिया था। हालांकि बाद में आरोपी को जमानत मिल गई थी। इसके बाद गुरुग्राम में एक यूट्यबर से मारपीट मामले में पुलिस ने जांच में शामिल किया था। हालांकि कोर्ट ने आरोपी को उसी दिन जमानत दे दी थी। अब एक बार फिर से एल्विश यादव की मुसीतबें बढ़ने वाली है। दूसरी ओर एल्विश यादव का सोशल मीडिया में एक पोस्ट वायरल हो गया है। इसमें उसे मुंबई स्थित श्री सिद्धिविनायक गणपति मंदिर गणेश में दर्शन करने गया बताया गया है।