ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में बनने वाली अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी तक सैलानियों तथा आगंतुकों की पहुंच को बेहद आसान बनाने के लिए YEIDA यानि यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के द्वारा एक नए इंटरचेंज के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण के द्वारा बनाया जाने वाला यह इंटरचेंज अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी को सीधे ही यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ देगा, जिससे यातायात सुविधा में काफी सुधार होने की उम्मीद है।
क्या है इस इंटरचेंज निर्माण की लागत और कार्य पूरा करने का लक्ष्य:
दरअसल प्राधिकरण के द्वारा यमुना एक्सप्रेसवे पर ही जीरो प्वाइंट से करीब 21 किलोमीटर की दूरी पर सड़क के दोनों किनारों पर यह इंटरचेंज बनाया जाएगा। वहीं यह इंटरचेंज कुल 480 मीटर लंबा तथा 11 मीटर का चौड़ा होगा।
फिलहाल प्राधिकरण के अनुसार इसकी अनुमानित लागत लगभग 6.01 करोड़ रुपये बताई गई है। वहीं प्राधिकरण के द्वारा इस परियोजना को अगले 9 महीने के भीतर ही पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
ऑनलाइन टेंडर के माध्यम से होगा निर्माणकर्ता कंपनी का चयन:
आपको बता दें कि इस इंटरचेंज के निर्माण के लिए यमुना प्राधिकरण के द्वारा विकासकर्ता कंपनी के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। प्राधिकरण के अनुसार ऑनलाइन टेंडर के माध्यम से जल्द से जल्द कंपनी का चयन कर लिया जाएगा।
जिसके बाद इंटरचेंज के निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा। बात दें कि यह इंटरचेंज भाईपुर गांव में बनाया जाएगा जहां पर पहले से ही एक अंडरपास भी मौजूद है। जिससे वाहनों को यमुना एक्सप्रेसवे पर चढ़ने तथा उतरने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी।
फिल्म सिटी है एक महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट:
आपको बता दें कि सेक्टर-21 में लगभग एक हजार एकड़ में प्रस्तावित इस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी का लेआउट प्लान भी मंजूर हो चुका है। वहीं फिलहाल 230 एकड़ में प्रथम चरण का शिलान्यास करने की तैयारी भी चल रही है। दरअसल यह परियोजना न सिर्फ ग्रेटर नोएडा के लिए बल्कि पूरे एनसीआर (NCR) क्षेत्र के लिए एक बड़ा आकर्षण केंद्र बन कट उभरेगी।
NCR समेत कई अन्य शहरों से होगी कनेक्टिविटी:
दरअसल इस इंटरचेंज के बनने के पश्चात अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी की सीधी कनेक्टिविटी नोएडा तथा दिल्ली समेत ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, मथुरा आगरा तथा अन्य कई प्रमुख शहरों से भी हो जाएगी।
इसके अतिरिक्त यमुना एक्सप्रेसवे के केजीपी (KGP) और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से भी जुड़ने के साथ ही अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी तक पहुंच और भी आसान हो सकेगी। वहीं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को यमुना एक्सप्रेसवे तथा एयरपोर्ट से जोड़ने का काम पहले ही पूरा किया जा चुका है।
इसके साथ ही ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को भी यमुना एक्सप्रेसवे से लिंक करने की एक योजना है। बता दें कि फिल्म सिटी के लिए इंटरचेंज बनने के पश्चात सभी प्रमुख सड़कों तथा परियोजनाओं से यमुना एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी बेहद मजबूत हो जाएगी।
आइए जानते हैं कि क्या कहना है YEIDA के सीईओ का:
दरअसल यीडा के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने कहा है कि यमुना एक्सप्रेसवे से लेकर फिल्म सिटी की कनेक्टिविटी के लिए जीरो प्वाइंट से कुल 21 किमी पर इंटरचेंज के निर्माण की यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अतः यह परियोजना फिल्म सिटी की सफलता के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी।
वहीं यमुना एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज का निर्माण होने से फिल्म सिटी तक पहुंच आसान तथा सुगम हो जाएगी। यह परियोजना न सिर्फ सैलानियों के लिए बल्कि वहां आसपास के शहरों के निवासियों हेतु भी एक बड़ी सुविधा साबित होगी। इसके अतिरिक्त यह ग्रेटर नोएडा को एक प्रमुख पर्यटन तथा मनोरंजन केंद्र के रूप में भी स्थापित करने में काफी मदद करेगा।