उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में यमुना प्राधिकरण फिलहाल निवेश के नए क्षेत्रों को अपनी झलक दिखाने की तैयारी में जुटा है। प्राधिकरण की सॉफ्टवेयर पार्क, फिनटेक सिटी तथा सेमीकंडक्टर पार्क योजना का शोकेस भी किया जाएगा।
दरअसल यीडा क्षेत्र में निवेश कर चुकी कई कंपनियों के स्टॉल भी उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो में यमुना प्राधिकरण के पवेलियन में देखने को मिलेंगे। बता दें कि यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आगाज 25 सितंबर की तारीख से होने जा रहा है।
वहीं ट्रेड शो के दूसरे संस्करण को और भी ज्यादा विस्तृत रूप से किया जाएगा। यमुना प्राधिकरण तथा उसके क्षेत्र में निवेश करने वाली सभी कंपनियों के स्टॉल भी यहां लगाए जायेंगे।
प्राधिकरण पहली बार साफ्टवेयर उद्योग के लिए खोल रहा है अपने दरवाजे:
दरअसल यमुना प्राधिकरण के द्वारा इसमें खासतौर पर अपने आने वाली विकास की चमक को दिखाने की तैयारी की जा रही है। वहीं प्राधिकरण पहली बार साफ्टवेयर उद्योग हेतु अपने दरवाजे भी खोल रहा है।
IT और ITS कंपनियों के लिए भी प्राधिकरण सेक्टर विकसित करने जा रहा है। वहीं यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आईटी तथा आईटीएस के लिए अवसर तथा संरचनात्मक ढांचे की जानकारी भी सभी निवेशकों के सामने रखी जाएगी।
सेमीकंडक्टर होगा प्राधिकरण का दूसरा मुख्य फोकस:
दरअसल सेमीकंडक्टर प्राधिकरण का दूसरा मुख्य फोकस क्षेत्र है। देशभर में सेमीकंडक्टर उद्योग में निवेश हेतु निवेशकों को इसमें आमंत्रित किया जा रहा है। आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए 3 प्रस्ताव केंद्र के पास स्वीकृति के लिए दिए गए हैं।
वहीं पिछले दिनों ग्रेटर नोएडा में सेमीकॉन इंडिया-2024 का आयोजन करके केंद्र सरकार के द्वारा सेमीकंडक्टर उद्योग के लिए भी भारत को दुनिया का सबसे बड़ा केंद्र बनाने का प्रस्ताव रखा गया था।
प्राधिकरण फिनटेक सिटी को लेकर है काफी उत्साहित:
इसके अतिरिक्त फिनटेक सिटी को लेकर भी यमुना प्राधिकरण काफी उत्साहित दिख रहा है। इसको लेकर भी जल्द ही दिल्ली में एक बैठक की जाएगी। इसके साथ ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नजदीक ही वित्तीय संस्थानों को भी स्थापित करने की योजना बनाई जा रही है।
इससे प्राधिकरण के क्षेत्र को वित्तीय गतिविधियों का एक प्रमुख केंद्र बनाया जाएगा। वहीं प्राधिकरण इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग हेतु इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर भी विकसित करने की तैयारी में है। दरअसल हैवेल्स की अगुवाई में इसको विकसित करने का प्रस्ताव भी केंद्र सरकार के पास फिलहाल विचाराधीन है।
जानते हैं कि प्राधिकरण के CEO डा. अरुणवीर सिंह का क्या कहना है:
प्राधिकरण के CEO डा. अरुणवीर सिंह का यह कहना है कि सेमीकंडक्टर उद्योग, सॉफ्टवेयर, फिनटेक तथा इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर फिलहाल प्राधिकरण के क्षेत्र में निवेश के नए अध्याय हैं। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में ही इन्हें शोकेस किया जाएगा।
जो इकाईयां प्राधिकरण के क्षेत्र में स्थापित हो चुकी हैं उनके भी स्टॉल यहां पर लगाए जाएंगे। प्राधिकरण इन परियोजनाओं के माध्यम से यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में आने वाले सभी देशी तथा विदेशी मेहमानों के सामने प्राधिकरण अपने क्षेत्र में निवेश को लेकर बढ़ती चमक एवं संरचनात्मक ढांचे को भी प्रदर्शित करेगा।