नोएडा: आपको बता दें कि गौतम बुद्ध नगर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तेजी से औद्योगिक विकास का केंद्र बनता जा रहा है। जहां अकेले यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने बीते सात वर्षों के दौरान 1,880 एकड़ क्षेत्र में 3,041 औद्योगिक भूखंड आवंटित किए हैं। इस पहल से करीब 3.3 लाख करोड़ रुपये के निवेश की संभावना बनी हुई है और इससे 4.5 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।
दरअसल YEIDA द्वारा जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अब तक 1,553 भूखंडों की लीज डीड पूरी हो चुकी है। इनमें से 980 आवंटी अपने भूखंडों का कब्जा ले चुके हैं जबकि 114 औद्योगिक इकाइयों का निर्माण कार्य जारी है।
बीते दो वर्षों में 14 कंपनियों ने शुरू किया उत्पादन
पिछले दो वर्षों में YEIDA क्षेत्र में औद्योगिक गतिविधियां तेजी से बढ़ी हैं। कई नामी कंपनियों ने यहां निवेश किया और अपने उत्पादन केंद्रों को सक्रिय किया। वीवो मोबाइल, सूर्या ग्लोबल, एवरी डेनिसन, बीकानेरवाला और एमटैंड्ट लिमिटेड समेत 14 कंपनियों ने अपने उत्पादन कार्य शुरू कर दिए हैं।
विशेष रूप से एवरी डेनिसन और सूर्या ग्लोबल ने वर्ष 2023 में अपना उत्पादन शुरू किया था जबकि अन्य 12 कंपनियों ने 2024 के वित्तीय वर्ष में अपने कारखानों को चालू कर दिया है। इन कंपनियों के उत्पादन कार्य मोबाइल निर्माण, खाद्य उत्पाद, एल्युमीनियम शीट और पैकेजिंग तथा स्टिकर निर्माण जैसे विभिन्न उद्योगों से जुड़े हैं।
इन प्रमुख औद्योगिक इकाइयों ने शुरू किया अपना काम
1. एवरी डेनिसन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
स्थान: सेक्टर 32
निवेश: 231 करोड़ रुपये
उत्पादन प्रारंभ: 13 मार्च 2023
उत्पाद: स्टिकर, लेबल और ट्रांसफर लेबल
2. सूर्या ग्लोबल फ्लेक्सी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड
स्थान: सेक्टर 29
निवेश: 953 करोड़ रुपये
उत्पादन प्रारंभ: 28 अगस्त 2023
उत्पाद: फ्लेक्सिबल पैकेजिंग फिल्म
3. वीवो मोबाइल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
स्थान: सेक्टर 24
निवेश: 7,000 करोड़ रुपये
उत्पादन प्रारंभ: 21 अक्टूबर 2024
उत्पाद: मोबाइल फोन, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर घटक
4. बीकानेरवाला फूड्स प्राइवेट लिमिटेड
स्थान: सेक्टर 32
निवेश: 160 करोड़ रुपये
उत्पादन प्रारंभ: 19 अक्टूबर 2024
उत्पाद: नमकीन, चिप्स, स्नैक्स, मिठाई
5. एमटैंड्ट लिमिटेड
स्थान: सेक्टर 32
निवेश: 48 करोड़ रुपये
उत्पादन प्रारंभ: 17 सितंबर 2024
उत्पाद: एल्युमीनियम मचान, शीट फैब्रिकेशन, प्लास्टिक मोल्डिंग
इसके अतिरिक्त सात अन्य कंपनियों ने भी सितंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच उत्पादन कार्य प्रारंभ किया है जिनका निवेश 1 करोड़ रुपये से 10 करोड़ रुपये के बीच था।
जल्द शुरू होगा पतंजलि का उत्पादन
योग गुरु बाबा रामदेव के नेतृत्व वाले पतंजलि समूह को 2017 में यमुना एक्सप्रेसवे के पास 430 एकड़ भूमि आवंटित की गई थी। कंपनी अप्रैल 2025 में उत्पादन शुरू करने वाली 15वीं औद्योगिक इकाई बनने की तैयारी में है।
शुरुआती योजना के तहत 17 एकड़ में बिस्किट प्लांट स्थापित किया जाएगा जिसके बाद मई में 65 एकड़ में खाद्य प्रसंस्करण इकाई शुरू करने की योजना है। इसके अलावा वर्ष के अंत तक 50 एकड़ में 10 लाख लीटर प्रतिदिन की क्षमता वाला मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित करने की तैयारी भी चल रही है।
YEIDA बना औद्योगिक विकास का इंजन
YEIDA का यह विकास मॉडल पश्चिमी उत्तर प्रदेश को एक नई औद्योगिक पहचान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। निवेश में वृद्धि, लगातार हो रहे औद्योगिक विस्तार और बढ़ते रोजगार अवसरों ने इस क्षेत्र को प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक हब के रूप में स्थापित कर दिया है।