दरअसल यमुना प्राधिकरण ने ग्रेटर नोएडा में अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए 250 करोड़ की जमीन को कब्जा मुक्त कराया।
बताते चलें कि प्राधिकरण अधिसूचित क्षेत्र मथुरा में कॉलोनाइजरों द्वारा अवैध होटल और रेस्टोरेंट बना दिए गए थे जिस पर शुक्रवार को बुलडोजर कार्यवाही की गई।
कई बार भेजा था नोटिस
यमुना प्राधिकरण ने क्षेत्र के लोगों को अवैध कब्जा हटाने के लिए कई बार नोटिस भेजा था और जब कई नोटिस के बाद भी कब्जा नहीं हटाया गया, तो शुक्रवार को प्राधिकरण ने कब्जा हटाने की कार्रवाई की।
250 करोड़ की जमीन को कराया कब्जा मुक्त
यमुना प्राधिकरण और प्रशासन की टीम मथुरा के पानीगांव बांगर और ढकू पहुंची। यहां पहुंचकर प्रशासन ने कुल 16.3530 हेक्टेयर भूमि पर से अवैध कब्जा हटाया। अतिक्रमण मुक्त हुई भूमि की कीमत करीब 246 करोड़ मानी जा रही है।
भारी मात्रा में मौजूद रहा प्रशासन
इस दौरान क्षेत्र से कब्जा हटाने के लिए यमुना प्राधिकरण और बड़ी संख्या में प्रशासन की टीम मौजूद रही यमुना प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी शैलेंद्र सिंह एवं प्राधिकरण के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद थे। प्रशासन की ओर से मथुरा के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार, एसडीएम माठ एवं एसडीएम सदर मथुरा मौजूद थे। साथ ही बड़ी मात्रा में पुलिस बल भी लगाया गया था।
दर्ज किया गया मामला
यमुना प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी शैलेंद्र सिंह के अनुसार प्राधिकरण और प्रशासन की टीम ने मिलकर कॉलोनाइजरों द्वारा प्राधिकरण की अधिसूचित जमीन पर किए गए कब्जे को हटा दिया गया। शैलेंद्र सिंह बताते हैं कि प्राधिकरण ने न सिर्फ 246 करोड़ की भूमि को कब्जा मुक्त किया है, बल्कि साथ ही कब्जा करने वालों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया है।
अवैध कॉलोनी में निवेश न करें नागरिक
यमुना प्राधिकरण के शैलेंद्र सिंह ने लोगों से अपील की है कि लोग ऐसी कॉलोनी में निवेश न करें, जो प्राधिकरण की अधिसूचित भूमि पर बसाई गई हो। अन्यथा उन्हे बुलडोजर कार्यवाही सामना करना पड़ेगा।