यमुना प्राधिकरण ने मात्र 2 दिन में बेचे 100 फ्लैट: पहले आओ पहले पाओ के आधार पर निकाली थी भवन परियोजना, अंतिम तारीख से पहले अवश्य कराएं बुकिंग…
यमुना प्राधिकरण ने मात्र 2 दिन में बेचे 100 फ्लैट

YEIDA अर्थात यमुना विकास प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना की तर्ज पर ही निर्मित भवन योजना भी अब सफलता की राह पर है, क्योंकि सिर्फ 2 दिनों में ही इसके 100 फ्लैटों की बिक्री की जा चुकी है।

प्राधिकरण के द्वारा 19 सितंबर को निकाली गई थी योजना:

दरअसल यमुना विकास प्राधिकरण के द्वारा निर्मित भवन की योजना 19 सितंबर की तारीख को निकाली गई थी। वहीं फ्लैट की बुकिंग कराने से पहले अधिकतर लोग फ्लैट की लोकेशन तथा प्राधिकरण की ढांचागत सुविधाओं को देखने के लिए मौके पर वहां पहुंच रहे हैं। 

आपको बता दें कि पहले आओ पहले पाओ के आधार पर तैयार फ्लैट आवंटन वाली इस योजना में आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक है। हालांकि यदि इससे पहले ही सभी यूनिट की बिक्री हो जाती है तो यह योजना स्वत: ही समाप्त हो जाएगी।

इन इलाकों में हैं मौजूद हैं यह फ्लैट:

दरअसल प्राधिकरण के द्वारा सेक्टर 22 D में 29.76 वर्गमीटर के 1 BHK तथा 54.75 वर्गमीटर के 1 BHK चार मंजिला एवं 99.86 वर्गमीटर के 2 BHK के 16 मंजिला फ्लैट निर्मित किए गए हैं।

इन सभी फ्लैट को प्राधिकरण विभिन्न योजना के अन्तर्गत आवंटित कर चुका है, लेकिन करीब 1239 फ्लैट अभी भी बचे हुए थे। जिसके लिए ही प्राधिकरण ने यह परियोजना निकाली है।

जानते हैं क्या है फ्लैटों की कीमत:

बता दें कि योजना में शामिल 1239 फ्लैट की कुल 3 श्रेणी हैं। पहली श्रेणी में कुल 276 अफोर्डेबल हाउस करीब 29.76 वर्गमीटर के हैं। इनकी कीमत लगभग 20.72 लाख से लेकर 23.37 लाख रूपये तक है। 

वहीं दूसरी श्रेणी में वन बीएचके के कुल 713 फ्लैट हैं। साथ ही 54.75 वर्गमीटर के इन फ्लैट की कीमत लगभग 33.05 लाख रुपये में हैं।

इसके अतिरिक्त तीसरी श्रेणी में दो बीएचके के कुल 250 फ्लैट हैं, जिनका क्षेत्रफल करीब 99.85 वर्गमी. है। वहीं इनकी कीमत लगभग 45.09 लाख रुपये रखी गई है।


पहली, दूसरी तथा तीसरी मंजिला के फ्लैट की कीमत ज्यादा:

प्राधिकरण के CEO यानि मुख्य कार्यपालक अधिकारी डा. अरुणवीर सिंह का यह कहना था कि इस योजना में आवेदकों को अपनी मनपसंद का फ्लैट चुनकर ही उसकी बुकिंग करने की भी सुविधा मिलेगी।

वहीं पहली, दूसरी तथा तीसरी मंजिला के लिए फ्लैट का मूल्य अन्य से अधिक रहेगा। साथ ही आवेदन के साथ 10 प्रतिशत राशि का भुगतान भी करना होगा। वहीं 20 प्रतिशत राशि आवंटन शुल्क के रूप में तथा शेष किस्तों में भुगतान करने की सुविधा भी मिलेगी।

अन्य खबरे