नोएडा: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने मथुरा और आगरा में क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का निर्णय लिया है। मथुरा में नगर निगम परिसर में कार्यालय के लिए जगह तय कर ली गई है। इस प्रस्ताव को प्राधिकरण की अगली बोर्ड बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।
261 पदों पर की जाएगी भर्ती
शासन ने दोनों शहरों में कार्यालय खोलने की अनुमति दे दी है जिसके लिए 261 पदों पर भर्ती को स्वीकृति मिल चुकी है। हर कार्यालय में एक अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO), डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार और अन्य कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।
यह फैसला फेज-2 मास्टर प्लान को हरी झंडी मिलने के बाद लिया गया है। इस फेज में आगरा, मथुरा, अलीगढ़ और हाथरस के 923 गांव शामिल हैं। योजना के तहत बांके बिहारी मंदिर को छह लेन एक्सप्रेसवे से जोड़ने और दोनों ओर हेरिटेज कॉरिडोर बनाने का प्रस्ताव है।
फेज-2 आगरा, टप्पल और राया में होना है विकास का कार्य
इसके अलावा राया के पास एक नया शहर बसाने की योजना भी है जिसमें हेरिटेज पार्क, योग केंद्र और अन्य आधुनिक सुविधाएं होंगी। फेज-2 के तहत आगरा में 12,200 हेक्टेयर, टप्पल में 11,104 हेक्टेयर और राया में 11,653.76 हेक्टेयर का शहरी क्षेत्र विकसित किया जाएगा। मंजूरी मिलने के बाद भूमि अधिग्रहण का काम शुरू होगा।
फेज-2 के विकास के लिए चाहिए होंगे अतिरिक्त कर्मचारी
प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि फेज-2 को विकसित करने के लिए अतिरिक्त अधिकारियों और कर्मचारियों की जरूरत होगी। मथुरा और आगरा में बनने वाले नए कार्यालय इन इलाकों में विकास कार्यों की निगरानी और जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज करेंगे।