यमुना प्राधिकरण नवरात्रि पर लेकर आ रहा हैं एक और नई आवासीय योजना: लगभग 2000 प्लॉट, नोएडा एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना होगा साकार
यमुना प्राधिकरण नवरात्रि पर लेकर आ रहा हैं एक और नई आवासीय योजना

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर में यमुना प्राधिकरण के द्वारा आम जनता के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी दी गई है। दरअसल यमुना विकास प्राधिकरण नवरात्रि के अवसर पर तकरीबन 2,000 प्लॉट की एक नई आवासीय योजना को लाने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि यह आवासीय योजना उन सभी लोगों के लिए एक राहत की बात है, जिन लोगों ने पिछली योजना में किसी विशेष कारणवश अपना आवेदन नहीं कर पाए थे।

यूपी रेरा में शुरू किया गया पंजीकरण:

आपको बता दें कि यह नई योजना जेवर के पास ही बन रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बेहद नजदीकी क्षेत्र में ही लाई जाएगी। जिससे इस क्षेत्र का विकास भी अब तेजी के साथ होने की उम्मीद है। वहीं इस योजना के लिए प्राधिकरण के द्वारा उत्तर प्रदेश रेरा अर्थात रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी में पंजीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। प्राधिकरण ने बताया कि पिछली योजना में बहुत से लोग अपना आवेदन नहीं कर पाए थे। इसलिए ही हमने एक नई योजना लाने का निर्णय लिया है। दरअसल हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को उनका अपना घर पाने का मौका मिल सके।

नवरात्रि के पावन अवसर पर लॉन्च होगी नई आवासीय योजना:

दरअसल अधिक मांग होने के कारण ही प्राधिकरण के द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर ही यह योजना लॉन्च करने की रणनीति बनाई जा रही है। आपको बता दें कि इसमें विभिन्न प्रकार के आकार के प्लॉट होंगे। ताकि अलग-अलग आय वर्ग के सभी लोग इसका उचित फायदा उठा सकें। साथ ही नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बेहद पास होने के कारण फिलहाल इस क्षेत्र में संपत्ति की कीमतों में जल्द ही तेजी से वृद्धि होने की भी संभावना जताई गई है। 

प्राधिकरण के द्वारा 5 जुलाई को निकाली गई थी पहली आवासीय योजना:

आपको बताते चलें कि यमुना प्राधिकरण के द्वारा चालू वित्त वर्ष में ही पहली आवासीय भूखंड योजना 5 जुलाई को निकाली गई थी। वहीं इस योजना में कुल मिलाकर 361 भूखंड हैं। जिसमें से सामान्य श्रेणी के लिए कुल 280 भूखंड हैं। वहीं यमुना प्राधिकरण के CEO के द्वारा यह बताया गया है कि योजना में 10 प्रतिशत पंजीकरण राशि के साथ साथ रविवार तक करीब 28867 आवेदन भरे जा चुके हैं। साथ ही 74939 आवेदकों के द्वारा पंजीकरण करके ब्रोशर खरीदा गया है।लेकिन पिछली आवासीय योजना में करीब 2 लाख लोगों के द्वारा आवेदन किया गया था। जिसका ड्रॉ फिलहाल 8 अक्टूबर को होना तय है। इतनी बड़ी संख्या में आने वाले आवेदनो से यह बिल्कुल स्पष्ट है कि इस क्षेत्र में आवास की बहुत अधिक मांग है। 

आप भी ऐसे कर सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन:

आवासीय भूखंड योजना लाने के बाद यमुना प्राधिकरण के द्वारा लोगों से भी यह अपील की गई है कि वह सभी आधिकारिक वेबसाइट पर लगातार अपनी नजर बनाए रखें। क्योंकि जल्द ही इस नई आवासीय भूखंड योजना के बारे में विस्तृत जानकारी वहीं पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त प्राधिकरण के द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि आवेदन करने की प्रक्रिया भी काफी सरल हो सके, ताकि अधिक से अधिक लोगों के द्वारा इसका लाभ उठाया जा सके।

अन्य खबरे