ग्रेटर नोएडा में स्कूल बस पलटने से 12 बच्चे हुए घायल: मुहर्रम की छुट्टी पर भी खुला था स्कूल, शीशे तोड़कर निकाले गए बच्चे, जानें कैसे हुआ हादसा…
ग्रेटर नोएडा में स्कूल बस पलटने से 12 बच्चे हुए घायल

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के गांव फलैंदा में स्थित लक्ष्मी पब्लिक स्कूल की एक बस बीते बुधवार को तेज रफ्तार के कारण असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गई। बता दें कि हादसे के दौरान उस बस में कुल 25 बच्चे भी सवार थे। इनमें से करीब 12 बच्चे घायल हो गए। पुलिस के द्वारा फिलहाल उन्हें नजदीकी अस्पताल तत्काल रूप से भर्ती कराया गया था।

प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी:

दरअसल घटना स्थल पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा तत्काल रूप से सभी घायल बच्चो को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद उनका इलाज भी शुरू हो गया था। जिसके कुछ बच्चों के गंभीर चोटें भी आई थीं।

हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार देने के बाद लगभग 10 बच्चों को वहां से छुट्टी मिल गई थी, लेकिन 2 छात्रों के सिर पर गंभीर चोट आने की वजह से उनका उपचार ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में किया जा रहा है। बता दें कि ये बच्चे पांचवीं से लेकर सातवीं कक्षा के थे।

स्कूल में नहीं घोषित किया गया था अवकाश:

दरअसल बीते बुधवार को मुहर्रम का पर्व होने के बावजूद भी स्कूल में अवकाश नहीं घोषित किया गया था, बल्कि इस दिन भी बच्चों को स्कूल में पढ़ने के लिए बुलाया गया था। 

बता दें कि बस स्कूल से लगभग 500 मीटर ही आगे बढ़ी थी, तभी सामने अचानक एक स्विफ्ट डिजायर कार आ गई। जिससे ड्राइवर ने अचानक बस को साइड में करना चाहा, लेकिन संकरे रास्ते पर us कार को बचाने के चक्कर में स्कूल बस के दोनों पहिये सड़क के नीचे उतर गए।

वर्षा के कारण गीली थी मिट्टी:

दरअसल बारिश होने की वजह से वहां की मिट्टी भी गीली थी, जिस कारण बस सड़क से नीचे उतरते ही असंतुलित होकर किनारे एक गड्ढे में पलट गई। हालांकि पीड़ित परिवारों का यह आरोप है कि यह पूरा हादसा चालक की गलती से हुआ है। 

वहीं दूसरी ओर BSA राहुल पंवार ने बताया है कि जल्द ही स्कूल को एक नोटिस भेजकर उनसे मामले को लेकर जवाब मांगा जाएगा। छुट्टी वाले दिन स्कूल कैसे खोला गया, इसकी जांच भी कराई जाएगी। वहीं स्कूल की मान्यता की जांच भी जल्द ही कराई जाएगी।

ग्रामीणों ने बस के शीशे तोड़कर बच्चो को निकाला बाहर:

ऐसा बताया गया है कि बस के पलटने के बाद ग्रामीणों के द्वारा बस के शीशे तोड़कर अंदर के सभी छात्रों को बाहर निकाला गया था। दरअसल ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना के बाद वहां मौके पर काफी चीख-पुकार मच गई थी। आसपास मौजूद लोगों के द्वारा भी यह बताया गया है कि कार को बचाने के चक्कर में ही यह हादसा हुआ है।

ग्रेटर नोएडा पुलिस कर रही है मामले की जांच:

ग्रेटर नोएडा पुलिस के अनुसार इस हादसे में सभी बच्चों के मामूली चोटें ही आई हैं। पुलिस के द्वारा हादसे को लेकर तत्काल रूप से जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल पुलिस के द्वारा यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर यह हादसा हुआ कैसे?

अन्य खबरे