उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में जेवर कोतवाली पुलिस के द्वारा सेना में भर्ती कराने के नाम पर लोगों से लाखों रुपयों की ठगी करने वाले गैंग में से एक अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। हालांकि पुलिस अभी भी गैंग के अन्य वांछितों की तलाश में जुटी हुई है।
जानते हैं कि क्या था पूरा मामला:
आपको बता दें कि कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह के द्वारा यह बताया गया है कि कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हरिओम, विवेक एवं अन्य के द्वारा मामले की शिकायत की गई थी। जिसके बाद न्यायालय के द्वारा गैंग के खिलाफ आदेश दिया गया था।
दरअसल 21 अगस्त वर्ष 2023 को सेना में भर्ती कराने के नाम पर एक गैंग के द्वारा करीब 32 लाख रुपये से अधिक ठगने तथा फर्जी ज्वॉइंनिंग लेटर आदि देने की शिकायत की गई थी। इस शिकायत के बाद पुलिस पूरे मामले को लेकर एक्टिव हो गई थी।
बता दें कि शिकायत में दयानतपुर के पुनीत, दुष्यंत, मनीष जादौन तथा शैलेंद्र निवासी मैना गढ़ी कलंदर बुलंदशहर एवं अभिषेक निवासी मैना मौजपुर बुलंदशहर एवं अमित निवासी दयानतपुर खेड़ा तथा प्रताप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
चाय की दुकान से किया गया गिरफ्तार:
मामले को संज्ञान में लेने के बाद पुलिस के द्वारा फरार चल रहे सभी आरोपितों की तलाश की जा रही थी। बीते सोमवार को मनीष जादौन को पुलिस के द्वारा खुर्जा रोड पर स्थित एक चाय की दुकान से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया। फिलहाल वहां से उसे जेल भेज दिया गई है।
उसे सेना के कामकाज की भी थी जानकारी:
आपको बता दें कि प्रताप को सेना से निष्कासित कर दिया गया था। इसलिए उसे सेना के कामकाज की भी जानकारी थी। वहीं गिरोह के अन्य सदस्यों के द्वारा युवाओं को अपने जाल में फंसाकर प्रताप के पास भेजा जाता था। जिसके बाद प्रताप के द्वारा युवकों को ठगने के लिए सभी को फर्जी कॉल लेटर तथा ज्वाइनिंग लेटर भी देता था।
फर्जी कॉल लेटर के बदले ऐंठता था लाखों रुपये:
पुलिस ने बताया कि अलीगढ़ समेत बुलंदशहर तथा कई अन्य जिलों के सैकड़ों युवाओं को इसके द्वारा फर्जी कॉल लेटर देने के नाम पर अपने जाल में फांसकर ठगा गया था। जिसमे जेवर क्षेत्र के भी 5 युवक शामिल थे। उनकी शिकायत के बाद ही पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी।