बदमाशों ने दूध कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर की लूट: 3 लाख कैश और ज्वैलरी लेकर हुए फरार, पुलिस ने टीम गठित कर शुरू की जांच…
बदमाशों ने दूध कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर की लूट

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बेखौफ बदमाशों के द्वारा एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है। दरअसल सेक्टर 142 थाना क्षेत्र के मोहियापुर गांव में एक दूध कारोबारी के परिवार को हथियारों से लैस बदमाशों के द्वारा बंधक बना कर कुल 3 लाख कैश तथा 3 लाख के जेवर लूट लिए गए। 

हालांकि मामले की सूचना पर पुलिस तत्काल रूप से वहां पहुंची। साथ ही पुलिस के द्वारा पूरी घटना की जांच पड़ताल करके केस दर्ज किया है और मामले में आगे की जांच भी शुरू कर दी गई है।

बदमाशों ने परिवार को जगाकर लूटा:

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार मोहियापुर नामक एक गांव में उमेश लोहिया का घर गांव से अलग होकर खेतों में बना हुआ है। ADCP हृदयेश कटारिया के द्वारा यह बताया गया है कि 11 अगस्त की रात को लगभग 1:00 बजे कुछ बदमाश वहां आए, उस वक्त सभी सो रहे थे।

लेकिन बदमाशों ने परिवार को जगाकर चाकू तथा तमंचे के बल पर सभी को बंधक बना लिया और घर में रखे करीब 3 लाख रूपये सहित कान की बाली एवं कुंडल आदि भी घर से लूट लिए। लूट के बाद घर से कुछ दूरी पर खड़ी अपनी 4 पहिया गाड़ी से छपरौली गांव की तरफ भाग गए।

मौके पर फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड भी बुलाए गए:

ADCP हृदयेश कटारिया ने आगे यह बताया है कि रात में करीब 01.42 बजे उमेश के द्वारा डायल 112 पर चोरी की घटना की सूचना दी गई थी। जिसके बाद सूचना मिलने ही तत्काल रूप से प्रभारी निरीक्षक सेक्टर 142 के द्वारा मौके पर वहां पहुंचकर घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई।

साथ ही वहां पर फॉरेंसिक टीम तथा डॉग स्क्वायड को भी बुलवाया गया एवं महत्वपूर्ण साक्ष्य भी एकत्रित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि उमेश लोहिया की तहरीर के आधार पर ही केस भी दर्ज कर लिया गया है। वहीं घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान लिया गया और उच्चाधिकारियों के द्वारा मौके का मुआयना भी किया गया है। 

पुलिस ने जांच के लिए गठित की कई टीमें:

ADCP ने बताया कि पूरी घटना के शीघ्र अनावरण के लिए हमारे द्वारा कई टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक की मिली जानकारी एवं पूछताछ आदि से कुछ महत्वपूर्ण तथ्य व सुराग पुलिस के हाथ लगे भी हैं। 
शीघ्र ही इस घटना का सफल अनावरण था बरामदगी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही सभी बदमाशों को पकड़ कर उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी।

अन्य खबरे