जीबीनगर: लोकसभा चुनाव की वोटिंग जैसे जैसे नज़दीक आती जा रही है वैसे वैसे गौतमबुद्ध नगर की लोकसभा सीट पर भी चुनावी पारा तेज़ी से चढ़ने लगा है। यहां की संसदीय सीट पर अब प्रचार प्रसार भी काफी तेज हो गया है। अब स्थिति यह है कि यहां कहीं कहीं पर तो प्रचार करने के लिए प्रत्याशी ने अपने आला नेताओं की फौज को उतार दिया है तो वहीं कही पर गिनती भी अभी शुरू नहीं हो सकी है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा तो पहले ही अपने स्टार प्रचारक के नाम की घोषणा कर दी गई है। उनमें से तो कई स्टार प्रचारक यहां भी आएंगे। वहीं दूसरी तरफ सपा तथा बसपा के स्टार प्रचारक भी प्रचार के अंतिम दौर में यहां पर चुनाव प्रचार करने के लिए आ सकते है।
बता दें कि गौतमबुद्ध नगर की लोकसभा सीट यहां की 5 विधानसभा सीट दादरी, जेवर, नोएडा, खुर्जा तथा सिंकद्राबाद से मिलकर बनी हुई है। यहां पार 16 अप्रैल को अचार संहिता लगी थी तथा यहां पर नामांकन 28 को शुरू हुए थे। दरअसल यहां से कुल 34 प्रत्याशियों ने अपना पर्चा भरा। जिसमें एयर 15 प्रत्याशियों का नामांकन ही सही पाया गया और सिर्फ इनको ही सिंबल दिए गए हैं।
हालांकि चुनाव के इस मौसम में 3 पार्टियां प्रमुख रूप से सामने आई है। इसमें से 2 बार लोकसभा चुनाव में अपनी जीत दर्ज कर चुके भाजपा के प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा हैं और 1 बार की चुनाव के विजेता बसपा प्रत्याशी हैं। वहीं सपा ने तो अब तक यहां अपना खाता भी नहीं खोला है। हालांकि इस बार पार्टी ने यहां को इंडिया गठबंधन के रूप में अपना प्रत्याशी उतारा है।
बीजेपी ने उतारी है यहां प्रचारकों की फ़ौज:
बताया जा रहा है की 1 से लेकर 8 अप्रैल तक यहां भाजपा के नेता धीरे धीरे पहुंचेंगे। गौतमबुद्ध नगर में प्रचार करने तथा प्रत्याशियों के लिए उनकी वोट मांगने की बात करें तो पिछले 8 दिनों में भाजपा ने यहां अपने प्रचारक की एक फौज यहां उतार दी है। वहीं बीते 1 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी यहां प्रबुद्ध सम्मेलन में आ चुके है। वहीं BJP प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा के नामांकन के समय प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक जी भी यहां शामिल हुए थे।
बता दें कि इसी तरह शनिवार को भी हुए बूथ सम्मेलन में राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्या भी शामिल हुए। इससे भी पहले 2 अप्रैल को आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने गठबंधन की जनसभा पर अपना पलटवार करने हुए यहां पर प्रेस वार्ता की थी और यहां हुए बूथ सम्मेलन में BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी भी शामिल हुए थे। वहीं बीते रविवार को स्वतंत्र देव सिंह तथा प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौधरी भी यहां पर आकर डॉक्टर महेश शर्मा के लिए वोट मांग चुके है।
आपको बता दें कि इसमें एक बेहद खास बात यह है कि गौतमबुद्ध नगर से बने राज्य सभा सांसद श्री सुरेंद्र सिंह नागर तथा यहां से विधायक पंकज सिंह भी लगातार डॉक्टर महेश शर्मा के लिए प्रसार प्रचार में जुटे हुए है।
वहीं चुनाव के पहले फेज में मतदान होने के बाद गौतमबुद्ध नगर में देश के गृह मंत्री अमित शाह तथा रक्षा मंत्री राज नाथ सिंह भी यहां पर पार्टी का प्रचार प्रसार करने आ सकते है। साथ ही माना जा रहा है कि इन दोनों की एक जनसभा भी गौतमबुद्ध नगर के नोएडा विधानसभा क्षेत्र में जल्द ही हो सकती है।
बसपा ने बुलंदशहर से ही किया अपने प्रत्याशी का प्रचार:
दूसरे दलों की बात करें तो हालांकि अब तक यहां पर सपा-कांग्रेस के गठबंधन से भी कोई दिग्गज नेता चुनाव में अपने प्रत्याशियों का प्रचार करने नहीं आया है। सपा के नेताओं का तो कहना है उनके यहां स्टार प्रचारकों की बिल्कुल भी कमी नहीं है और जल्द ही गौतमबुद्ध नगर में भी काफी बड़े चेहरे देखने को मिलेंगे।
वहीं बसपा सुप्रीमों सुश्री मायावती के भतीजे आकाश आनंद चुनाव प्रचार के लिए बुलंदशहर पहुंचे थे और वहीं से उन्होंने गौतमबुद्ध नगर में बसपा प्रत्याशी के लिए भी अपना समर्थन और वोट देने की अपील की।
बताया जा रहा है कि चुनाव के पहले फेज के बाद लगभग 20 तारीख को बसपा सुप्रीमो मायावती भी बुलंदशहर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित कर सकती है। बता दें कि इसके अतिरिक्त बीते इन 8 दिनों में बसपा प्रत्याशी के लिए अभी तक गौतमबुद्ध नगर की सीट से कोई भी दिग्गज नेता वोट मांगने के लिए नहीं आया है।