गौतमबुद्ध नगर जिले की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न: कुल 116 शिकायतें की गई दर्ज, डीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश, जानें क्या है पूरी खबर…
गौतमबुद्ध नगर जिले की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस हुआ संपन्न

गौतमबुद्ध नगर जिले में जन सामान्य की शिकायतों तथा उनकी समस्याओं का त्वरित रूप के साथ निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ।दरअसल जनपद की इन तीनों तहसीलों में कुल मिलाकर 166 शिकायतें दर्ज हुई हैं। जिसमें से कुल 11 शिकायतों का निराकरण मौके पर ही विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किया गया।

जन सामान्य की करीब 56 शिकायतें की गई दर्ज:

बता दें कि जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा जेवर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की सफलता पूर्वक अध्यक्षता की गई। वहीं आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते समय जिला अधिकारी के द्वारा वहां के जन सामान्य की शिकायतों का अनुश्रवण भी किया गया।साथ ही जन सामान्य के द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित तकरीबन 56 शिकायतें भी दर्ज कराई गई हैं। जिसके सापेक्ष में विभागीय अधिकारियों के द्वारा कुल 04 शिकायत का निराकरण मौके पर ही सुनिश्चित कर दिया गया। 

जिला अधिकारी मनीष कुमार ने दिए सख्त निर्देश:

बता दें कि इस अवसर पर जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के द्वारा समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए यह कहा गया कि जनता की शिकायतों तथा समस्याओं के त्वरित निराकरण को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार तथा शासन बेहद गंभीर है। उन्होंने सभी अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए यह कहा कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिन जिन विभागों से संबंधित जनता की शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। उन सभी विभागों से संबंधित अधिकारीगण विषय को गंभीरता के साथ लेते हुए तत्काल रूप से कार्यवाही सुनिश्चित करें तथा मौके पर जाकर संबंधी सभी शिकायतों का निराकरण भी सुनिश्चित कराएं। ताकि संबंधित सभी पोर्टल पर शिकायतों को भी ऑनलाइन किया जा सके। 

कई बड़े अधिकारी भी रहे उपस्थित:

आपको बता दें कि इस अवसर पर वहां कई बाद अधिकारी भी मौजूद रहे। जिनमे मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह समेत मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील शर्मा तथा उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह एवं तहसीलदार जेवर विवेक भदोरिया तथा अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण शामिल हैं।

सदर तहसील में भी दर्ज हुई कुल 7 शिकायतें:

इसी प्रकार सदर तहसील में भी अतुल कुमार की अध्यक्षता में (अपर जिलाधिकारी वित्त तथा राजस्व) तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।बता दें कि जहां पर जनता के द्वारा कुल 07 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। जिसके सापेक्ष में विभागीय अधिकारियों के द्वारा उनमें से 01 शिकायत का निराकरण तो मौके पर ही कराया गया। 

दादरी तहसील में 6 शिकायतों का किया गया निस्तारण:

वहीं दादरी तहसील में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन अपर जिला अधिकारी प्रशासन डॉ नितिन मदान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।बता दें कि यहां पर भी जनता के द्वारा विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 103 शिकायतें दर्ज कराई गई हैं। जिसके सापेक्ष कुल 6 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही अंधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराया गया है।

अन्य खबरे