ग्रेटर नोएडा में 17 मार्च से सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का आगाज!: लगभग 15 देशों के खिलाड़ी लेंगे हिस्सा वही यूपी पहली बार कर रहा हैं मेजबानी और?
ग्रेटर नोएडा में 17 मार्च से सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का आगाज!

गौतम बुद्ध नगर: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में सोमवार यानि 17 मार्च से द्वितीय भारतीय अंतरराष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप तथा पहले साउथ एशियन सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप का आगाज होने जा रहा है। आपको बता दें कि भारत समेत कुल 15 देशों के खिलाड़ी इस चैंपियशन में अपना हुनर दिखाने के लिए हिस्सा लेंगे। वहीं इस प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय खेलमंत्री मनसुख मांडविया के द्वारा किया जाएगा। 

उत्तर प्रदेश पहली बार करेगा इस चैंपियनशिप की मेजबानी:

दरअसल यह पहला मौका है जब उत्तर प्रदेश इस चैंपियनशिप की मेजबानी कर रहा है। एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश तथा एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से 17 से 22 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। वहीं 22 से 26 मार्च तक प्रथम साउथ एशियन सॉफ्ट चैंपियनशिप होगी। 

आयोजकों के द्वारा 5 टेनिस कोर्ट को तैयार किए गए हैं। इसके अतिरिक्त इससे जुड़ी अन्य तैयारी भी पूरी कर ली गई हैं। फेडरेशन के पदाधिकारियों के द्वारा खेल परिसर का निरीक्षण किया गया तथा तैयारियों पर संतोष जताया गया है। वहीं भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 50 से ज्यादा खिलाड़ियों ने कोर्ट पर अपना पसीना बहाना भी शुरू कर दिया है।

15 देशों से करीब 250 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग:

वहीं चैंपियनशिप के बारे में आज यानि शनिवार को जानकारी देते हुए एमेच्योर सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अभिषेक कौशिक के द्वारा बताया गया कि पाकिस्तान, नेपाल समेत श्रीलंका, वियतनाम, हंगरी तथा ब्राजील सहित कुल 15 देशों के खिलाड़ियों के आने की पुष्टि कर ली गई है। 

इस प्रतियोगिता में करीब 250 से अधिक खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। वहीं भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे उत्तर प्रदेश, गुजरात तथा महाराष्ट्र समेत विभिन्न राज्यों के लगभग 50 से अधिक खिलाड़ी (महिला एवं पुरुष) ग्रेटर नोएडा पहुंच चुके हैं। जबकि बाकी देशों के खिलाड़ी 16 तथा 17 मार्च तक वहां पहुंच जाएंगे। 

विदेशों से आने वाले खिलाड़ियों को वीजा जारी करने की प्रक्रिया लगातार चल रही है। वहीं उत्तर प्रदेश सॉफ्ट टेनिस एसोसिएशन के सदस्य एवं भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी के द्वारा यह बताया गया है कि चैंपियनशिप का उद्घाटन 17 मार्च को शाम 7 बजे केंद्रीय खेलमंत्री मनसुख मांडविया के द्वारा किया जायेगा। फिलहाल चैंपियनशिप से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

आखिर क्या होता है सॉफ्ट टेनिस खेल:

आपको बता दें कि सॉफ्ट टेनिस, टेनिस जैसा ही एक रैकेट खेल होता है। जिसे नेट से विभाजित करके एक कोर्ट पर खेला जाता है। लेकिन इस खेल में एक नरम रबर की गेंद का इस्तेमाल किया जाता है। जबकि दूसरी तरफ टेनिस में सख्त गेंद का इस्तेमाल होता है। बाकी सारे नियम दोनों खेलों में एक जैसे ही हैं।

हाई क्वालिटी लाइट की रहेगी व्यवस्था:

बता दें कि इस प्रतियोगिता में दिन तथा रात के मुकाबले हो सकते हैं। इसको देखते हुए ही खेल परिसर के द्वारा विशेष करके टेनिस कोर्ट में हाई क्वालिटी की एलईडी (LED) लाइट लगाई गई हैं, जिससे रात में खेल के दौरान खिलाड़ियों को कोई परेशानी न हो।

सुरक्षा व्यवस्था रहेगी पुख्ता:

वहीं आयोजकों के द्वारा यह बताया गया है कि शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर में सॉफ्ट टेनिस की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की 2 प्रतियोगिताएं पहली बार आयोजित हो रही हैं। वहीं दोनों प्रतियोगिता में लगभग 15 देशों के खिलाड़ियों के साथ केंद्रीय मंत्री, उपराज्यपाल समेत उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी अलग-अलग दिन आएंगे। 

ऐसे में 3 स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था भी रहेगी। इसके लिए परिसर में सीसीटीवी (CCTV) के साथ ही निजी सुरक्षा गार्ड एवं जगह- जगह पर पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे। पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के अंतर्गत खेल परिसर के अंदर तथा बाहर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा रहे हैं।

इन भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी निगाहें:

बता दें कि द्वितीय भारतीय अंतराष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप तथा प्रथम साउथ एशियन सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप में ऐसे कई खिलाड़ी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे, जो राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तमाम पदक जीत चुके हैं। 

जिनमें लक्ष्मण पुरस्कार विजेता अतुल श्री पटेल तथा कमलेश शुक्ला समेत शनैश मणि मिश्रा, श्रेयांश कुमार एवं रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार विजेता मेघा सारस्वत, सिमरन भारती, योगिता कुमारी तथा नमिता सेठ, मरियम खान आदि कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। गुजरात के रहने वाले अनिकेत पटेल भी एशियन गेम्स में पदक जीत चुके हैं।

परिसर के पास ही रहेगी पार्किंग की व्यवस्था:

बता दें कि सॉफ्ट टेनिस की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता का आनंद लेने के लिए आने वाले सभी लोगों को पार्किंग के लिए अब इधर- उधर भटकना नहीं पड़ेगा। दरअसल उनके लिए शहीद विजय सिंह पथिक खेल परिसर के पास ही पार्किंग की व्यवस्था भी की गई है।

प्रवेश रहेगा निशुल्क:

आपको बता दें कि सॉफ्ट टेनिस चैंपियनशिप देखने के लिए आने वाले सभी दर्शकों के लिए यहां प्रवेश निशुल्क रहेगा। हालांकि दर्शकों को गहन जांच पड़ताल के बाद ही खेल परिसर के अंदर जाने दिया जाएगा ताकि सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखा जा सके।

अन्य खबरे