ग्रेटर नोएडा: 23 अगस्त को समाप्त हुई YEIDA यानि यमुना विकास प्राधिकरण की आवासीय भूखंड योजना में रिकॉर्ड रूप से आवेदन हुए हैं। दरअसल योजना में कुल 361 भूखंडों के सापेक्ष लगभग 2,02,822 आवेदन मिले हैं। बता दें कि योजना के अन्तर्गत सबसे अधिक आवेदन तो 120 वर्गमीटर श्रेणी के भूखंड के लिए किए गए हैं। वहीं दूसरी ओर सबसे कम आवेदन 4 हजार वर्गमीटर श्रेणी में किए गए हैं।
कुछ लोगों के द्वारा एक ही श्रेणी में किए गए हैं एक से अधिक आवेदन:
दरअसल प्राधिकरण के अधिकारियों का यह कहना है कि जांच के पश्चात इनमे आवेदनों की संख्या कुछ कम भी हो सकती है। क्योंकि कुछ लोगों के द्वारा एक ही श्रेणी में एक से अधिक बार आवेदन किया गया है। जांच के बाद उनके से एक आवेदन को छोड़कर बाकी सभी को रद कर दिया जाएगा।
आवासीय भूखंड योजना की समय सीमा को बढ़ाकर किया गया था 23 अगस्त:
आपको बता दें कि प्राधिकरण के द्वारा 5 जुलाई को निकाली गई इस आवासीय भूखंड योजना में आवेदन करने के लिए इसकी समय सीमा में बढ़ोत्तरी करते हुए 23 अगस्त कर दिया गया था। वहीं यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में भूखंड की बाजार दर तथा प्राधिकरण की दर में फिलहाल काफी अंतर है।
10 अक्टूबर को निकाला जाएगा लकी ड्रॉ:
इसके मद्देनजर प्राधिकरण की इस योजना में काफी भरी संख्या में लोगों के द्वारा अपनी किस्मत को आजमाया गया है। इसके चलते ही इस पूरी योजना में रिकॉर्ड आवेदन भी हुए हैं। इन उपस्थित भूखंडों की संख्या के सापेक्ष एक मुश्त राशि भुगतान का विकल्प चुनने वाले सभी आवेदकों की संख्या काफी अधिक है। इसलिए उन्हें ही 10 अक्टूबर को होने वाले लकी ड्रा में शामिल होने का मौका भी मिल पाएगा।
प्राधिकरण के द्वारा आवेदनों की जांच की गई शुरू:
प्राधिकरण के उच्च अधिकारियों का कहना है कि आवेदकों की जांच में यह सामने आया है कि कुछ लोगों के द्वारा एक ही श्रेणी में एक से अधिक बार आवेदन किए हैं।
इसलिए उनके सिर्फ एक आवेदन को ही शामिल किया जायेगा , बाकी अन्य सभी आवेदनों को रद कर दिया जाएगा। क्योंकि एक श्रेणी में कोई भी व्यक्ति सिर्फ एक बार ही आवेदन कर सकता है।