ग्रेटर नोएडा के गांवों में स्थित 10 तालाबों का जीर्णोद्धार जल्द होने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इस कार्य हेतु रोटरी क्लब दिल्ली को अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर दिए है।
रोटरी क्लब दिल्ली को मिला एनओसी
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी ने जानकारी प्रदान की की ग्रेटर नोएडा के गांव में स्थित तालाबों के जीर्णोद्धार प्रक्रिया के लिए प्राधिकरण लगातार प्रयास कर रहा है। प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के अनुसार दिल्ली के रोटरी क्लब में ग्रेटर नोएडा में स्थित 10 तालाबों को गोद लेने के लिए आवेदन किया था। प्राधिकरण ने इस संबंध में दिल्ली के रोटरी क्लब को अनापत्ति प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया है।
किन गांवो के तालाबों का होगा जीर्णोद्धार?
जिन 10 तालाबों के जीर्णोद्धार के लिए रोटरी क्लब दिल्ली को एनओसी प्रदान की गई है। वे तालाब ग्राम सैनी, भनोटा, भोला रावल, धूम मानिकपुर, खेड़ी, कुलीपुरा, गिरधरपुर, पंचायतन, रौनी और चीरसी गांव में स्थित है।
इन 10 तालाबों में से पांच तालाबों के जीर्णोद्वार करने की जिम्मेदारी वर्क सर्किल-टू के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार को और शेष पांच तालाबों के जीर्णोद्वार करने की जिम्मेदारी वर्क सर्किल-8 के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह को सौंपी गई है।
आधुनिक तकनीक का होगा प्रयोग
रोटरी क्लब दिल्ली के द्वारा तालाब के जीर्णोद्वार के लिए आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। पानी को स्वच्छ बनाने के लिए नेचुरल फिल्ट्रेशन प्रोसेस का प्रयोग किया जाएगा। वही पानी को साफ करने के लिए ओजोन जनरेटर भी लगाए जाएंगे। रोटरी क्लब द्वारा इन तालाबों का एक साल तक रखरखाव किया जाएगा।
5000 वृक्ष भी लगाए जाएंगे
रोटरी क्लब दिल्ली तालाब का न केवल जीर्णोद्धार करेगी, बल्कि वह तालाब के आसपास सौंदर्यीकरण का भी कार्य करेगी। इस कार्य हेतु तालाब के आसपास वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा। यदि तालाब के इर्दगिर्द लगाए गए वृक्षों की संख्या 5000 को नहीं छूती है, तो प्राधिकरण के द्वारा चिन्हित किए गए भूखंडों पर रोटरी क्लब द्वारा शेष बचे वृक्ष लगाए जाएंगे।
प्राधिकरण ने रोटरी क्लब का जताया आभार
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने तालाबों के जीर्णोद्धार जैसे पवित्र कार्य करने के लिए रोटरी क्लब दिल्ली का आभार जताया। साथ ही उन्होंने इस पहल को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों से सहयोग देने की भी अपील की।