ग्रेटर नोएडा में अब करवा सकेंगे पालतू जानवरों का रजिस्ट्रेशन: प्राधिकरण ने मित्रा ऐप पर शुरू किया निःशुल्क पंजीकरण, जानें क्या है पूरी खबर…
ग्रेटर नोएडा में अब करवा सकेंगे पालतू जानवरों का रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के सभी निवासी अब अपने पालतू जानवरों जैसे कुत्ता तथा बिल्ली आदि सभी का पंजीकरण आसानी से करा सकते हैं। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के द्वारा पालतू जानवरों का पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। दरअसल पंजीकरण की यह सुविधा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मित्रा ऐप पर दी गई है। वहीं फिलहाल यह पंजीकरण निशुल्क किया जा रहा है।

ग्रेनो प्राधिकरण के CEO ने दिए थे निर्देश:

दरअसल ग्रेटर नोएडा के निवासी लंबे समय से पालतू जानवरों के पंजीकरण के लिए मांग कर रहे थे। जिसके बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO एनजी रवि कुमार के द्वारा जनस्वास्थ्य विभाग को पालतू जानवरों जैसे कुत्ता तथा बिल्ली आदि पालतू जानवरों का पंजीकरण शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए गए थे। 

श्रीलक्ष्मी वीएस को मिली है जिम्मेदारी:

आपको बता दें कि प्राधिकरण के ACEO श्रीलक्ष्मी वीएस को पलटी जानवरों के रजिस्ट्रेशन की यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। CEO की अगुवाई में जनस्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा पालतू जानवरों के पंजीकरण की संपूर्ण प्रक्रिया को पूरा करते हुए ग्रेनो प्राधिकरण के मित्रा ऐप पर ही यह सुविधा शुरू कर दी गई है। 

प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं मित्रा ऐप:

प्राधिकरण ने बताया है कि यदि अभी तक किसी नागरिक के द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए मित्रा ऐप डाउनलोड नहीं की गई है, तो वे गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 
वहीं उन्होंने आगे बताया कि CEO के निर्देश पर फिलहाल इस ऐप पर पंजीकरण को निशुल्क रखा गया है। 

प्राधिकरण के साथ साथ जनता को भी मिलेगा फायदा:

ACEO श्रीलक्ष्मी वीएस ने यह बताया कि पालतू जानवरों के पंजीकरण से 2 लाभ मिलेंगे। जिसमे पहला लाभ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को होगा, जिसके अंतर्गत अब उनके पास सभी पालतू जानवरों का डाटा भी आ जाएगा। जिससे किसी प्रकार की पॉलिसी बनवाने में प्राधिकरण को काफी मदद मिलेगी। वहीं दूसरा लाभ यह होगा कि सभी पालतू जानवरों का वैक्सीनेशन आसानी से किया जा सकेगा, क्योंकि पंजीकरण कराने के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य किया गया है। ऐसे में यदि कोई पालतू जानवर किसी भी व्यक्ति को काट लेता है तो उसे कोई बड़ी बीमारी होने का खतरा भी अब नहीं रहेगा। 

प्राधिकरण के CEO ने शीघ्र पंजीकरण कराने की अपील की:

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के CEO एनजी रवि कुमार के द्वारा पालतू जानवरों को रखने वाले सभी नागरिकों से यह अपील भी की गई है कि वह सभी जल्द से जल्द अपने पालतू जानवर का पंजीकरण अवश्य करा लें।

अन्य खबरे