ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में NPCL यानि नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड के खिलाफ एक बार फिर से किसान एकता संघ के द्वारा बड़े आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी गई है। दअरसल बीते रविवार को लड़पुरा गांव में स्थित बाबा हजारी बैठक स्थल पर किसान संगठन की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी।
यह बैठक कृष्ण बैंसला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मनीष नागर समेत कई बड़े किसान नेता भी उपस्थित थे, जिसमें किसानों की बिजली संबंधी सभी समस्याओं पर चर्चा की गई है।
NPCL पर झूठे मामले दर्ज कराने का लगाया आरोप:
आपको बता दें कि इस बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के द्वारा गंभीर आरोप लगाते हुए यह कहा गया कि NPCL किसानों के ऊपर बिजली चोरी के झूठे मामले दर्ज करवा रही है और पुलिस के माध्यम से किसानों को डराया-धमकाया जा रहा है।
उन्होंने यह भी बताया कि NPCL के द्वारा पुलिस बल का सहारा लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में जबरन मीटर लगवाए जा रहे हैं। साथ ही ग्रामीण किसानों के साथ अभद्र व्यवहार भी किया जा रहा है। हाल ही में खेड़ी भनौता गांव में एक किसान परिवार के साथ NPCL के कर्मचारियों और पुलिस के द्वारा की गई बदसलूकी का उल्लेख करते हुए किसान संगठन ने इसकी कड़ी निंदा की है।
बैठक में उपस्थित रहे कई बड़े पदाधिकारी:
दअरसल जिलाध्यक्ष पप्पे नागर के मुताबिक बीते रविवार को हुई इस बैठक में करीब 10 नए सदस्यों के द्वारा संगठन की सदस्यता भी ग्रहण की गई है। वहीं इस बैठक में सतीश कनारसी, दुर्गेश शर्मा, वनीश प्रधान, कृष्ण बैसला, उम्मेद एडवोकेट, विक्रम नागर और पवन भाटी एडवोकेट समेत कई बड़े पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
NPCL के सभी कार्यालयों को बंद कराने की दी चेतावनी:
आपको बता दें कि बैठक में किसान एकता संघ के द्वारा यह चेतावनी दी गई है कि यदि किसानों की समस्याओं का शीघ्र ही समाधान नहीं किया गया तो वह सभी मिलकर NPCL के सभी कार्यालयों को बंद करवा देंगे।
उन्होंने चेतावनी देते हुए आगे कहा कि संगठन इस बार एकदम आर-पार की लड़ाई करने के लिए तैयार है। साथ ही इस लड़ाई को सफल बनाने के लिए किसान संगठन के लोग गांव-गांव जाकर सभी लोगों को जागरूक करके संगठन से जोड़ रहे हैं। ताकि किसानों की इस लड़ाई में सभी का साथ मिल सके।